लोगों की सेवा करते आए हैं, आगे भी करेंगे : नीतीश
- लोगों की सेवा करते आए हैं
- आगे भी करेंगे : नीतीश
पटना, 16 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में सोमवार को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों की सेवा करते रहे हैं और आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे।
राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मिलकर आगे काम करेंगे।
उन्होंने कहा, लोगों की सेवा करते आए हैं और आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे। सभी के साथ मिकलर काम करना है।
भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाजपा का निर्णय है कि कौन-कौन मंत्री पद पर रहेंगे, उपमुख्यमंत्री का काम करेंगे। यह प्रश्न तो भाजपा से पूछना चाहिए। सुशील मोदी के मिस करने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हां क्यों नहीं ?
उल्लेखनीय है कि राजग में रहते नीतीश कुमार ने पहली बार बिना सुशील कुमार मोदी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
एमएनपी/एएनएम
Created On :   16 Nov 2020 7:31 PM IST