शहीद करकरे की बेटी ने कहा - वे रोल मॉडल थे, उनका नाम सम्मान से लिया जाना चाहिए
- अपने पिता पर की जा रही सियासी बयानबाजी पर शहीद हेमंत करकरे की बेटी जूई नवारे ने प्रतिक्रिया दी है।
- अमेरिका के एक प्रतिष्ठित अखबार से बातचीत के दौरान जूई नवारे ने कहा कि हेमंत करकरे रोल मॉडल थे
- उनका नाम हमेशा आदर लिया जाना चाहिए।
- लोकसाभा चुनाव में भोपाल सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे श्राप के कारण ही हेमंत क
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपने पिता पर की जा रही सियासी बयानबाजी पर शहीद हेमंत करकरे की बेटी जूई नवारे ने प्रतिक्रिया दी है। जूई ने कहा कि सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उन्होंने हमेशा अपने परिवार से पहले वर्दी और देश को रखा। शहीद करकरे की बेटी ने बताया कि वह साध्वी के बयान पर बात कर के उसे बढ़ावा नहीं देना चाहती हैं। बता दें कि लोकसाभा चुनाव में भोपाल सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे श्राप के कारण ही हेमंत करकरे की मौत हुई है।
अमेरिका के एक प्रतिष्ठित अखबार से बातचीत के दौरान जूई नवारे ने कहा कि हेमंत करकरे रोल मॉडल थे, उनका नाम हमेशा आदर से लिया जाना चाहिए। अपने पिता के बारे में बताते हुए जूई ने कहा कि उनके पिता ने 24 साल के लंबे पुलिस करियर में सभी की मदद की। यहां तक कि वे देश की सुरक्षा के लिए कुर्बान हो गए, उन्हें हमेशा से अपनी वर्दी से बहुत प्यार था। जूई ने बताया कि पिता का मानना था कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है।
क्या था मामला
मालेगांव ब्लास्ट मामले में दोषी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट से भाजपा की प्रत्याशी हैं। भाजपा द्वारा नाम का ऐलान किे जाने के बाद साध्वी ने बयान दिया था कि हेमंत करकरे ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया था और मुझे मालेगांव ब्लास्ट मामले में गलत तरीके से फंसाया था। साध्वी ने कहा, 'मैंने उसे कहा था, तेरा सर्वनाश होगा। ठीक सवा महीने में सूतक लगता है। जिस दिन मैं गई सूतक लगा चुका था। जब उसे आतंकियों ने मारा तब सूतक खत्म हुआ।
Created On :   28 April 2019 3:43 PM IST