श्रृंगार गौरी मामले में शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच पर फैसला टला, 11 अक्टूबर को आ सकता है फैसला

- कार्बन डेटिंग से जांच
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। जिला अदालत ने जांच को लेकर सुनवाई की, हालांकि आज कोर्ट ने फैसला नहीं दिया। और शिवलिंग जैसी दिखने वाली आकृति के पत्थर की जांच होगी या नहीं इस पर अदालत ने फैसला टाल दिया है।
आज आना था फैसला
वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी मंदिर में मिली शिवलिंग जैसी दिखने वाली आकृति के पत्थर की जांच होगी या नहीं,इस पर आज कोर्ट का ऑर्डर आने वाला था।
ज्ञानवापी स्थित श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन व अन्य विग्रहों के संरक्षण की याचिका पर आज शुक्रवार को जिला अदालत में सुनवाई हुई। वहीं कुछ याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से कार्बन डेटिंग जांच करने से पत्थर की आकृति के खंडित होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
अदालत यदि जांच के आदेश देती है तब उस आकृति की लंबाई, चौड़ाई, गहराई, और उम्र से संबंधित कार्बन डेटिंग की जा सकती है। आज इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई होनी है। डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में पूरे मामले की सुनवाई होनी है।
Created On :   7 Oct 2022 8:31 AM IST