जम्मू-कश्मीर के बारामुला में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी

Heavy firing on the Line of Control in Baramulla in Jammu and Kashmir
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी

श्रीनगर, 1 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को भारी गोलीबारी और गोलाबारी शुरू हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने उरी तहसील के हाजीपीर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी और गोलाबारी शुरू कर दी।

सूत्रों ने कहा, पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी, मोर्टार से गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। भारतीय चौकियों ने प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की है। साथ ही कहा कि हाजीपीर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के किनारे रह रहे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं।

अंतिम रिपोर्ट आने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी।

Created On :   1 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story