यूपी-बिहार सीमा के पास शराब तस्करी को लेकर हाई अलर्ट
- यूपी-बिहार सीमा के पास शराब तस्करी को लेकर हाई अलर्ट
लखनऊ, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तरप्रदेश आबकारी विभाग राज्य में आगामी विधानसभा उपचुनाव और बिहार में विधानसभा चुनाव के चलते शराब की तस्करी को लेकर कमर कस चुका है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव(आबकारी) संजय भूसरेड्डी ने आबकारी कर्मियों को राज्यों खासकर के बिहार से लगे जिलों में शराब की जमाखोरी, तस्करी और ऊंची कीमत को लेकर नजर रखने को कहा है।
भूसरेड्डी के अनुसार, पंजाब और हरियाणा से उत्तरप्रदेश और बिहार शराब की तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए गए हैं।
उन्होंने कहा, आबकारी कर्मी और उत्तरप्रदेश पुलिस तस्करों पर निगाह रखने के लिए संयुक्त रूप से उत्तरप्रदेश-बिहार की सीमा पर निगरानी रखेंगे। इसके अलावा सीमावर्ती जिलों के सभी शराब दुकानों पर लगातार नजर रखने के आदेश दिए गए हैं।
उत्तरप्रदेश आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद ने कहा कि विभाग ने इस वर्ष सितंबर में 2140.61 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड राजस्व को जेनरेट किया। यह आबकारी टीमों के ठोस व समन्वित प्रयास से संभव हुआ।
आरएचए/एएनएम
Created On :   13 Oct 2020 8:30 PM IST