हाईकोर्ट में दिल्ली हिंसा पर सुनवाई 12 मार्च तक स्थगित
- हाईकोर्ट में दिल्ली हिंसा पर सुनवाई 12 मार्च तक स्थगित
नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई 12 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।
मुख्य न्यायाधीश डी. एन. पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की खंडपीठ ने हिंसा से संबंधित विभिन्न याचिकाओं पर अगले सप्ताह 12 मार्च को सुनवाई करने का फैसला किया।
हिंसा के संबंध में कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें से भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ कथित तौर पर भड़काऊ बयान देने पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। अन्य याचिकाओं में घायल व पीड़ित लोगों के पुनर्वास और अन्य राहत की मांग की गई है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की नेता वृंदा करात द्वारा दायर एक याचिका का भी शुक्रवार को अदालत में उल्लेख किया गया, जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली पुलिस अपराध प्रक्रिया संहिता का पालन नहीं कर रही है और इस तरह पीड़ितों के लिए अपने लापता प्रियजनों को ढूंढ़ना मुश्किल हो गया है।
Created On :   6 March 2020 5:01 PM IST