हिमाचल : किन्नौर में बादल फटने से आई बाढ़, पानी में डूबे घर

Himachal: Flood due to cloudburst in Kinnaur, houses submerged in water
हिमाचल : किन्नौर में बादल फटने से आई बाढ़, पानी में डूबे घर
कुदरत का कहर हिमाचल : किन्नौर में बादल फटने से आई बाढ़, पानी में डूबे घर

डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले के शलखर गांव में बादल फटने से आठ नालों में बाढ़ आ गई। जिससे इलाके के कई घर और वाहन पानी में डूब गए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बादल फटने की घटना को चिंताजनक बताया और प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए।

ठाकुर ने कहा कि प्रशासन को बारिश के मौसम के चलते पूरे हिमाचल में अलर्ट रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा, किन्नौर में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो चिंता का विषय है। रास्ते बंद होने के कारण इलाके के लोग सुरक्षित स्थान पर नहीं जा पा रहे हैं। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों, जिला प्रशासन और राज्य सरकार से बचाव कार्य शुरू करने की अपील की है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 July 2022 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story