हिजबुल चीफ सलाउद्दीन का बेटा गिरफ्तार, NIA ने श्रीनगर से की गिरफ्तारी

Hizbul chief Salahuddins elder son arrested by NIA in Terror funding case
हिजबुल चीफ सलाउद्दीन का बेटा गिरफ्तार, NIA ने श्रीनगर से की गिरफ्तारी
हिजबुल चीफ सलाउद्दीन का बेटा गिरफ्तार, NIA ने श्रीनगर से की गिरफ्तारी
हाईलाइट
  • आतंकी फंडिंग मामले में हुई गिरफ्तारी।
  • एनआईए कर रही है मामले की जांच।
  • हिजबुल प्रमुख सलाउद्दीन का बेटा गिरफ्तार।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज 2011 आतंकी फंडिंग मामले में हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन के सबसे बड़े बेटे शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। शकील समेत छह लोगों से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है।

लैब टेक्नीशियन है शकील
हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाउद्दीन का बड़ा बेटा शकील पेशे से लेब टेक्नीशियन और श्रीनगर के कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस में काम करता है। शकील को पांच अन्य लोगों के साथ सलाउद्दीन से आतंक के लिए पैसे लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

एनआईए कर रही है मामले की जांच
शकील समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जांच एजेंसी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वो लोग आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए सलाउद्दीन से फंड लेते थे जो अमेरिकन वायर ट्रांसफर कंपनी के माध्यम से भेजा जाता था।

हवाला ऑपरेटर से संपर्क मे था शकील
एजेंसी का कहना है कि शकील, अजाज अहमद भट्ट के रूप में पहचाने गए सऊदी अरब में स्थित हवाला ऑपरेटर के "कई भारतीय संपर्कों में से एक" था, उसके ऊपर यह आरोप भी है कि वह धन हस्तांतरण के लिए कोड का इस्तेमाल करता था और हवाला ऑपरेटर के साथ टेलीफ़ोनिक संपर्क में रहा है।

 

 

 

Created On :   30 Aug 2018 10:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story