पटना में बोले राजनाथ, कोई मां का लाल PM पर नहीं उठा सकता उंगली
- मोदी के नेतृत्व में देश ने किया विकास
- राजनाथ ने कहा
- मैं मोदी को काफी समय से जानता हूं
- राफेल मामले में भ्रम फैला रहे हैं राहुल गांधी
डिजिटल डेस्क, पटना। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। राजनाथ ने कहा कि कोई मां का लाल उंगली उठाकर पीएम मोदी की नीयत पर सवालिया निशान नहीं लगा सकता है। मैं उन्हें जानता हूं, हमने उनके साथ वर्षों तक काम किया है। गृहमंत्री बिहार के पटना में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
गृहमंत्री राजनाथ ने कहा कि मोदी जी पर अन्य आरोप लगा दीजिए कि उन्होंने काम अधिक किया या कम किया, लेकिन नीयत पर सवाल नहीं उठाना चाहिए। राफेल मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनाथ ने कहा कि राहुल गांधी देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। राहुल इस मामले में भ्रम फैला रहे हैं, जबकि रक्षा मंत्री सदन में सबको सच बता चुके हैं।
गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। मोदी के नेतृत्व के कारण ही 10 सालों में हम प्रगतिशील देशों के लिस्सट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। राजनाथ ने कहा कि भारत की राजनीति से जो चरित्र गायब होता जा रहा है, हम उसे वापस हासिल करेंगे।
Home Minister Rajnath Singh in Patna: The banks do not belong to Tata, Birla and Ambanis, they belong to Mother India’s sons, who live in shanties, accounts of 99.99% people have been opened and you will be happy to know that, out of that percentage, more than 60% belong to women pic.twitter.com/TcUZ5obJC6
— ANI (@ANI) February 9, 2019
Created On :   9 Feb 2019 3:23 PM IST