- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- IMD issues warning of heavy rains and thunderstorm in many states
दैनिक भास्कर हिंदी: देश के कई हिस्सों में मानसून की आहट, कहीं तेज बारिश तो कहीं तूफान का अलर्ट
हाईलाइट
- देश के दक्षिणी हिस्से में मानसून दस्तक दे चुका है।
- धीरे-धीरे यह उत्तरी भारत की ओर बढ़ रहा है।
- फिलहाल यह महाराष्ट्र की ओर रूख कर रहा है।
- अगले 4 से 5 दिनों में यह मध्य भारत में दस्तक देगा।
- मानसून की इस आहट पर मौसम विभाग ने देश के कुछ हिस्सो में भारी बारिश और कुछ हिस्सो में तेज आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया है।
- मौसम विभाग ने शुक्रवार को मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
- इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तेलंगाना और केरल के भी कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के दक्षिणी हिस्से में मानसून दस्तक दे चुका है। धीरे-धीरे यह उत्तरी भारत की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल यह महाराष्ट्र की ओर रुख कर रहा है। अगले 4 से 5 दिनों में यह मध्य भारत में दस्तक देगा। मानसून की इस आहट पर मौसम विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और कुछ हिस्सो में तेज आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तेलंगाना और केरल के भी कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
#IMDWarnings Very heavy #rain likely at isolated places over Madhya #Maharashtra and North Interior #Karnataka; heavy rain at isolated places
— NDMA India (@ndmaindia) June 8, 2018
over SubHimalayan #WestBengal & #Sikkim south #Chhattisgarh #Odisha #Telangana #Marathwada #Vidarbha South Interior #Karnataka #Kerala pic.twitter.com/rnqHJJrYk9
यह भी पढ़ें : मुंबई में भारी बारिश से लोग परेशान, BMC ने रद्द की अफसरों की छुट्टी
केरल और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी आशंका जाहिर की गई है। इन क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। देश के कुछ हिस्सो में तेज आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडू के अलग-अलग भागों में बिजली कड़कने, धूल भरी आंधी चलने और तेज तूफान का अंदेशा जताया गया है।
#IMDWarnings: #Thunderstorm accompanied with gusty #winds and #lightning likely at isolated places over #Uttarakhand #UttarPradesh #MadhyaPradesh#Vidarbha #Chhattisgarh #Jharkhand #Bihar Gangetic #WestBengal #Odisha Coastal #AndhraPradesh #Telangana #Rayalaseema #TamilNadu
— NDMA India (@ndmaindia) June 8, 2018
बता दें कि मौसम विभाग मुंबई में शनिवार, रविवार को भारी बारिश की चेतावनी पहले ही जारी कर चुका है। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान को देखते हुए बृहृन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने अपने अफसरों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। गौरतलब है कि मुंबई में 7 जून को हुई झमाझम बारिश में कई इलाके जलमग्न हो गए थे। बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से थाम कर रख दिया है। रास्तों पर पानी भरे होने से आवागमन तो ठप हुआ ही था एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइटों को भी डायवर्ट किया गया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।