Corona: राहुल का मोदी पर तंज- कोरोना समेत इन 3 विफलताओं पर हॉर्वर्ड में होगी केस स्टडी
- भविष्य में हावर्ड मेंअध्ययन मोदी की विफल नीतियों पर होंगे : राहुल गांधी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, कोविड -19 की स्थिति, नोटबंदी और जीएसटी लागू करने जैसी विफलताएं भविष्य की कक्षाओं में विश्लेषण के विषय होंगे।
गांधी ने कहा कि इन नीतियों पर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल द्वारा अध्ययन किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, भविष्य में एचबीएस केस स्टडी इन विफलताओं पर होगी- 1. कोविड-19, 2. नोटबंदी, 3. जीएसटी कार्यान्वयन। बता दें कि भारत अब कोविड-19 महामारी से दुनिया में तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है।
Future HBS case studies on failure:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 6, 2020
1. Covid19.
2. Demonetisation.
3. GST implementation. pic.twitter.com/fkzJ3BlLH4
50 वर्षीय नेता ने पीएम मोदी का राष्ट्र को संबोधित करते हुए एक वीडियो भी साझा किया और इसके साथ एक ग्राफ भी साझा किया है। इसमें कोरोनावायरस मामलों की संख्या में वृद्धि और देश को दुनिया में तीसरा सबसे प्रभावित देश बनते दर्शाया गया है।
Created On :   6 July 2020 12:30 PM IST