आईआईटी-कानपुर में हम देखेंगे पर जांच बंद

In IIT-Kanpur, we will see but the investigation is closed
आईआईटी-कानपुर में हम देखेंगे पर जांच बंद
आईआईटी-कानपुर में हम देखेंगे पर जांच बंद
हाईलाइट
  • आईआईटी-कानपुर में हम देखेंगे पर जांच बंद

कानपुर, 17 मार्च (आईएएनएस)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में पिछले दिसंबर में छात्रों द्वारा प्रदर्शन के दौरान फैज अहमद फैज की कविता हम देखेंगे का पाठ किए जाने के मामले को लेकर आईटीआई कानपुर द्वारा की जा रही जांच बंद कर दी गई है।

उपनिदेशक मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि जांच समिति ने इस मामले में शामिल लोगों की काउंसलिंग कराने की सिफारिश की है।

छह सदस्यीय समिति का नेतृत्व कर रहे अग्रवाल ने कहा, हमें फैज की कविता की व्याख्या में जाने की जरूरत नहीं है। जिस व्यक्ति ने इस कविता का पाठ किया था, उसने स्वीकार कर लिया है कि उसे उस समय यह कविता नहीं पढ़नी चाहिए थी। साथ ही इसके कारण यदि किसी भी भावनाएं आहत हुई हैं तो उसके लिए भी उसने खेद भी व्यक्त किया है। अब यह मामला खत्म हो गया।

उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट पिछले हफ्ते सौंपी गई थी कि उस कविता को सुनाने के लिए वह समय और स्थान उचित नहीं था।

17 दिसंबर, 2019 को दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के अपने साथियों के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए संस्थान के करीब 300 छात्रों द्वारा परिसर में एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन रखा गया था।

इस विरोध के दौरान एक छात्र ने फैज की कविता का पाठ किया था, जिसके खिलाफ एक अस्थाई फैकल्टी सदस्य और 16 अन्य द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।

संस्थान के निदेशक को दी गई इस लिखित शिकायत में कहा गया था कि कविता के कुछ शब्दों से हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।

आईआईटी-कानपुर ने इस शिकायत की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की थी।

इस कवितापाठ के समर्थन और विरोध को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में वाकयुद्ध छिड़ गया था।

Created On :   17 March 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story