- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- India China: Doval, Rajnath and Rawat review LAC situation at China Study Group meeting
दैनिक भास्कर हिंदी: India China: ‘चाइना स्टडी ग्रुप’ की बैठक में डोभाल, राजनाथ और रावत ने एलएसी के हालात पर समीक्षा की, जानें चीन से अगली बैठक में क्या कहेगा भारत

हाईलाइट
- लद्दाख में कई जगहों पर हालात तनावपूर्ण
- आर्मी चीफ ने बताया लद्दाख का ताजा हाल
- कमांडर लेवल की अगली बातचीत के अजेंडे पर चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ हालात सामान्य करने के लिए संभावित बातचीत से पहले शुक्रवार को सरकार की उच्चाधिकार प्राप्त चाइना स्टडी ग्रुप ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के हालात की समीक्षा की। सरकारी सूत्रों के अनुसार चीनी सेना के लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है और क्षेत्र में भारतीय सैनिकों को फिर से डराने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में यह बैठक की गई है। करीब 90 मिनट चली बैठक में तय हुआ कि भारत वार्ता में LAC पर दोनों सेनाओं के अप्रैल की स्थिति में लौटने पर जोर देगा। सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत अगले तीन-चार दिन में हो सकती है।
बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए। इस दौरान अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम समेत 3500 किलोमीटर लंबी LAC के करीब निगरानी और बढ़ाने पर चर्चा हुई। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने पूर्वी लद्दाख के हालात की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक चीन को बातचीत के लिए सारी औपचारिकताएं भेज दी गई हैं और उसके जवाब का इंतजार है। पैंगोंग के उत्तरी और दक्षिणी इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन दोनों देशों की सेना संयम बरतते हुए अगले संदेश का इंतजार कर रही हैं।
लद्दाख में कई जगह सेनाओं के बीच हालात तनावपूर्ण
बता दें कि पैंगोंग झील के उत्तर एवं दक्षिण किनारे सहित पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले कई बिंदुओं पर हालात तनावपूर्ण हैं। पैंगोंग झील क्षेत्र के उत्तरी और दक्षिणी तटों पर चीनी सेना ने बीते 3 हफ्तों में भारतीय सैनिकों को डराने की 3 बार कोशिशें की हैं। यहां तक कि 45 साल में पहली बार LAC पर फाइरिंग की गईं।
आर्मी चीफ ने बताया लद्दाख का ताजा हाल
सूत्रों के अनुसार थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बैठक में पैंगोंग झील के उत्तर एवं दक्षिण किनारे पर भारतीय एवं चीनी बलों के फिर से आमने-सामने होने के संबंध में जानकारी दी और इस प्रकार की कोशिशों से प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया। बैठक में पूर्वी लद्दाख और अत्यधिक ऊंचाई वाले अन्य संवेदनशील सेक्टरों में सर्दियों में भी सभी अग्रिम इलाकों में बलों और हथियारों का मौजूदा स्तर बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंधों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इन इलाकों में सर्दियों में तापमान माइनस 25 डिग्री सेल्सियस चला जाता है।
कमांडर लेवल की अगली बातचीत के अजेंडे पर चर्चा
सूत्रों के अनुसार बैठक में कोर कमांडर स्तर की अगली वार्ता में भारत द्वारा उठाए जाने वाले मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। वार्ता में 10 सितंबर को मॉस्को में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच हुए समझौते के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है। एक सूत्र ने कहा, 'हम टकराव के सभी बिंदुओं से चीनी बलों को तुरंत एवं पूरी तरह पीछे हटाने पर जोर देंगे। यह सीमा पर शांति स्थापित रखने की दिशा में पहला कदम है।
15 जून को गलवान घाटी में हुई थी झड़प
बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी में हुई झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद हो गए थे। इसमें चीनी सैनिक भी हताहत हुए थे, लेकिन चीन ने अब तक कोई आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन इससे पूर्वी लद्दाख में तनाव कई गुना बढ़ गया। पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात भारतीय भूभाग पर कब्जा करने की चीन की नाकाम कोशिश के बाद स्थिति एक बार फिर से बिगड़ गई थी। भारत ने पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर कई पर्वत चोटियों पर तैनाती की और किसी भी चीनी गतिविधि को नाकाम करने के लिये क्षेत्र में फिंगर 2 तथा फिंगर 3 इलाकों में अपनी मौजूदगी मजबूत की है।
चीन फिंगर 4 और फिंगर 8 के बीच के इलाकों पर कब्जा कर रहा है। इस इलाके में फैले पर्वतों को फिंगर कहा जाता है। चीन ने भारत के कदम का पुरजोर विरोध किया है। हालांकि, भारत यह कहता रहा है कि ये चोटियां LAC के इस ओर हैं।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: When 120 Indian Soldiers Fought 1300 Chinese Troops
दैनिक भास्कर हिंदी: Ladakh Border पर तैनात IGLA Missile से China पर नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: संसद सत्र: राज्यसभा में चीन से तनाव पर बोले राजनाथ सिंह- हम किसी भी कीमत पर देश का मस्तक झुकने नहीं देंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा: चीन के मुद्दे पर बोले राजनाथ सिंह- सीमा पर हमारे जवानों ने संयम और शौर्य का प्रदर्शन किया, हर स्थिति से निपटने को तैयार
दैनिक भास्कर हिंदी: मॉनसून सत्र: राज्यसभा में एयरक्राफ्ट संशोधन बिल 2020 पास, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित