- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- India meteorological department issued red alert and orange alert,heavy rains expected
दैनिक भास्कर हिंदी: दक्षिण भारत में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, 6 जिलों के स्कूल-कॉलेज बंद

हाईलाइट
- मौसम विभाग का अलर्ट
- कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। खासकर दक्षिण भारत में स्थिति ज्यादा अच्छी नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने लक्षद्वीप में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। केरल के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं त्रिशूर और पलक्कड़ जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु, केरल, तटीय एवं दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कराईकल, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और पुददुचेरी में भी बारिश हो सकती है। मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा और माही में आंधी-तूफान के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
India Meteorological Department (IMD) has issued Red Alert in Lakshadweep for two days and Orange Alert in 6 districts of Kerala, as extremely heavy rains expected in the area. Also, Yellow Alert issued in Thrissur and Palakkad districts. pic.twitter.com/j4HoMQ5ZiF
— ANI (@ANI) October 30, 2019
स्काईमेट के अनुसार, बंगाल की खाडी पर निम्न दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। यह मौसम सिस्टिम उत्तर-पश्चिम दिशा से गुजरते हुए दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर पहुंच सकता है। अरब सागर में चौथा चक्रवात बनने की परिस्थितियां बन रही हैं। अरब सागर की तुलना में बंगाल की खाड़ी में काफी संख्या में चक्रवात बनते हैं। इस वर्ष स्थिति थोड़ी अलग है। अरब सागर में पहले ही तीन चक्रवात बन चुके हैं। अब चौथा बनने वाला है।
स्काईमेट ने अपनी ऑल इंडिया बुलेटिन में बताया है कि अगर अरब सागर में चक्रवाती तूफान बनता है, तो इसका नाम महा होगा। इस तूफान का सीधा असर भारत के मुख्य भू-भाग पर कम ही पड़ेगा। हालांकि इसके कारण बने सिस्टम से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में भारी बारिश होती रहेगी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आसमान से गिरा मौसम विभाग का गुब्बारा, बच्चे उठाकर लगे खेलने
दैनिक भास्कर हिंदी: देश के कई राज्यों में बारिश से हाल-बेहाल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: मौसम विभाग की चेतावनी, आज मुंबई में कहर बनकर बरसेंगे बादल !
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट , विदर्भ में हो सकती है भारी बारिश
दैनिक भास्कर हिंदी: मौसम विभाग की चेतावनी, यहां होगी पांच दिनों तक भारी बारिश