1 शहीद के बदले मारे 2 पाकिस्तानी सैनिक, बॉर्डर क्रॉस कर भारत ने लिया बदला

1 शहीद के बदले मारे 2 पाकिस्तानी सैनिक, बॉर्डर क्रॉस कर भारत ने लिया बदला
हाईलाइट
  • आतंकियों की घुसपैठ में पाकिस्तान कवर फायर दे रहा था।
  • टैक्टिकल ऑपरेशन के तहत सेना ने बंकरों को निशाना बनाया।
  • सेना ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सोमवार को शहीद हुए जवान की शहादत का बदला लेते हुए इंडियन आर्मी ने 2 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया है। कुपवाड़ा के तंगधार में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सोमवार शाम जवान पुष्पेंद्र शहीद हो गए थे। जवाब देते हुए सोमवार रात भारतीय सेना ने 2 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया। सेना ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पाकिस्तानी सेना के उन बंकरों को टैक्टिकल ऑपरेशन के तहत निशाना बनाया गया, जहां से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा था। भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर में बॉर्डर (लाइन ऑफ कंट्रोल) क्रॉस कर पाकिस्तान के 2 सैनिकों को मार गिराया है। भारत ने ये कार्रवाई पाकिस्तान की तरफ से की गई घुसपैठ की कोशिश रोकने के लिए की है, जिसे पाकिस्तान कवर फायर दे रहा था।


 

 

भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की गोलीबारी जारी है। बता दें कि मुठभेड़ में सोमवार देर शाम मथुरा के रहने वाले जवान पुष्पेंद्र सिंह की मौत हो गई थी। मुठभेड़ के दौरान पुष्पेंद्र के सिर पर गोली लगी थी। नई सरकार बनने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। साल 2018 में सीजफायर उल्लंघन में 29 भारतीय जवान अपनी जान गंवा चुके हैं। कुल 79 जवान शहीद हुए हैं।

Created On :   14 Aug 2018 1:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story