भारतीय सेना ने लद्दाख में चीनी सैनिक को हिरासत में लिया

Indian army detains Chinese soldier in Ladakh
भारतीय सेना ने लद्दाख में चीनी सैनिक को हिरासत में लिया
भारतीय सेना ने लद्दाख में चीनी सैनिक को हिरासत में लिया
हाईलाइट
  • भारतीय सेना ने लद्दाख में चीनी सैनिक को हिरासत में लिया

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत ने पूर्वी लद्दाख में विवादित सीमा के पास डेमचोक सेक्टर में एक चीनी सैनिक को हिरासत में लिया है। उसकी पहचान चीनी सेना में सिपाही कॉरपोरल के तौर पर हुई है। भारतीय सेना चीन के इस सैनिक से पूछताछ कर रही है कि क्या वह एक जासूसी मिशन पर तो नहीं आया था।

चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सिपाही ने हालांकि भारतीय एजेंसियों को बताया कि उसने भारतीय सीमा में भटके हुए याक को वापस लाने के लिए विवादित सीमा पार कर ली थी।

स्थानीय क्षेत्र के कमांडरों की बैठक के बाद चीन सैनिक की वापसी की संभावना है।

भारत और चीन के बीच चार दशकों में सबसे अधिक तनाव बना हुआ है। दोनों देशों की सेनाएं पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर आमने-सामने हैं और दोनों पक्षों ने एहतियात के तौर पर भारी सैन्य बल और हथियारों को भी सीमा के पास तैनात किया है। वरिष्ठ सैन्य कमांडरों, राजनयिकों और मंत्रियों के बीच कई दौर की बातचीत भी तनाव को कम करने में विफल रही है।

हिमालय में सर्दियों का आगमन हो चुका है और अब सैनिकों को यहां शून्य से भी 30 डिग्री सेल्सियस कम तापमान पर देश की रक्षा करनी है।

एकेके/एएनएम

Created On :   19 Oct 2020 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story