कच्छ में भारतीय सेना ने मार गिराया पाक का ड्रोन
- भारत की गुजरात सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन
- भारतीय सेना ने ड्रोन को किया शूट
डिजिटल डेस्क, कच्छ। भारतीय सुरक्षाबलों को दूसरी सर्जीकल स्ट्राईक के बाद एक और सफलता मिली है। पाकिस्तान की सीमा से सटे गुजरात के कच्छ इलाके में भारतीय सेना ने एक ड्रोन को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तानी ड्रोन जासूसी के लिए सीमा लांघ कर कच्छ में घुसा था।
दरसअल, अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब और अबडासा तहसील के नुंधातड गांव में सुबह 6 बजे सेना के केम्प के करीब आसमान में उड़ते हुए ड्रोन को देखा गया था। वायुसेना ने ड्रोन को मिलाइल के माध्यम से मार गिराया। ड्रोन पाकिस्तान से जासूसी के लिए भारत आया था। बता दें, पाकिस्तानी ड्रोन के तबहा होने के बाद उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे।
रात 3:30 बजे भारतीय सेना ने पाक पर की दूसरी स्ट्राइक पुलवामा हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आज तड़के जमकर बमबारी की। बताया जा रहा है कि वायुसेना ने करीब 12 मिराज 2000 विमानों से POK में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख आंतकी ठिकानों पर हमला किया है।
Created On :   26 Feb 2019 3:00 PM IST