आतंकियों ने वायरल किया शहीद का वीडियो, मौत से पहले बेबाकी से दिए जवाब

आतंकियों ने वायरल किया शहीद का वीडियो, मौत से पहले बेबाकी से दिए जवाब
हाईलाइट
  • औरंगजेब आतंकियों के सवाल का बेबाकी से जवाब देते नजर आ रहे हैं।
  • औरंगजेब की हत्या करने के बाद आंतकियों ने रिलीज किया वीडियो।
  • वायरल वीडियो में देखिए औरंगजेब की बहादुरी।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए भारतीय सेना के जवान औरंगजेब कितने बहादुर थे, इसका अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे उस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है जो आंतकियों ने औरंगजेब की हत्या करने के बाद रिलीज किया है। इस वीडियो में शहीद जवान आतंकियों के सवाल का बेबाकी से जवाब देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आतंकी औरंगजेब से पूछ कि तुम मेजर शुक्ला के गार्ड हो तो औरंगजेब कहता है "जी हां"। आइए आपको बताते हैं मौत से पहले की बातचीत के कुछ अंश...

शहीद- मेरा नाम औरंगजेब 
आतंकी- बाप का क्या नाम है 
शहीद औरंगजेब- मोहम्मद हनीफ
आतंकी- किधर रहता है ?
शहीद औरंगजेब- पुंछ में
आतंकी- ड्यूटी किधर है ?
शहीद औरंगजेब- शालीमार, पुलवामा, शालीमार कैंप?
आतंकी- किसके साथ था तू, शुक्ला के साथ
शहीद औरंगजेब- जी हां
आतंकी- क्या ड्यूटी है तेरी ?
शहीद औरंगजेब- मैं सिपाही, एक तरह से जो पोस्ट पर ड्यूटी देता है
आतंकी- तो शुक्ला का गार्ड भी तू ही है
शहीद औरंगजेब- जी हां
आतंकी- उसके साथ ऑपरेशन में तू ही जाता है ना
शहीद औरंगजेब- जी हां
आतंकी- मोहम्मद भाई के एनकाउंटर में तू ही था
शहीद औरंगजेब- मोहम्मद रफी ?
आतंकी- हां मोहम्मद रफी, तलहा
शहीद औरंगजेब- हां
आतंकी- तो तलाह लोगों का एनकाउंटर तूने किया
शहीद औरंगजेब- जी
आतंकी- लास्ट एनकाउंटर भी तूने किया था, जसीम का
शहीद औरंगजेब- नहीं
आतंकी- किसने किया
शहीद औरंगजेब- मेरे हाथ में चोट लग गयी थी
आतंकी- क्या लग गया था
शहीद औरंगजेब- मेरा हाथ टूट गया था, अंगूठा टूट गया

यह भी पढ़ें : मेजर को मां के दूध की चेतावनी देने वाला आतंकी टाइगर 24 घंटे के अंदर ढेर

कौन हैं मेजर शुक्ला

वीडियो में आतंकी जिस मेजर शुक्ला का जिक्र कर रहे है दरअसल ये वहीं मेजर शुक्ला हैं जिन्हें आतंकी समीर के चुनौती देने के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया था। मेजर शुक्ला के नेतृत्व वाली टीम ने आतंकी समीर अहमद भट उर्फ ‘समीर टाइगर’ का एनकाउंटर किया था। समीर अहमद भट उर्फ ‘समीर टाइगर’ वही आतंकी है जिसने एक वीडियो मैसेज भेज कर सेना के मेजर शुक्ला को चुनौती दी थी। इस वीडियो के 24 घंटे के अंदर ही मेजर शुक्ला ने समीर टाइगर को मार गिराया था। 

बुरहान वानी का करीब था समीर

समीर टाइगर वहीं पोस्टर ब्वॉय है जो बुरहानी वानी का करीब माना जाता था। समीर 6 मई 2016 को हिज्बुल मुजाहिदीन में से जुड़ा था। बुरहान वानी के ग्रुप में रहकर वो बुरहान का बेहद करीबी बन गया था। जुलाई 2016 में बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद समीर टाइगर को कश्मीर के पोस्टर ब्वॉय के रूप में उभरा था। समीर टाइगर पर 10 लाख रुपये का इनाम भी था। फरवरी में श्रीनगर के अस्पताल से आतंकी नावेद को फरार कराने में भी समीर टाइगर का हाथ बताया जाता है। सुरक्षाबलों पर भी कई बार समीर टाइगर हमला कर चुका है। 

Created On :   16 Jun 2018 1:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story