सीजफायर का पाक को मुंहतोड़ जवाब, तबाह कर दिया आर्मी हेडक्वार्टर

Indian Army Targets Pakistan Armys Administrative HQ Along LoC In Poonch
सीजफायर का पाक को मुंहतोड़ जवाब, तबाह कर दिया आर्मी हेडक्वार्टर
सीजफायर का पाक को मुंहतोड़ जवाब, तबाह कर दिया आर्मी हेडक्वार्टर
हाईलाइट
  • LOC के करीब भारत ने पाकिस्तान के आर्मी एडमिनिस्ट्रेटिव हेडक्वाटर को तबाह कर दिया है।
  • इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है।
  • पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

डिजिटल डेस्क, पुंछ। पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के आर्मी एडमिनिस्ट्रेटिव हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया है। ये हेडक्वार्टर पुंछ जिले के नजदीक लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) से सटकर बना हुआ था। इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है। इस वीडियो में पाक का आर्मी एडमिनिस्ट्रेटिव हेडक्वार्टर तबाह होता हुआ दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि इससे पाकिस्तानी सेना को बड़ा नुकसान हुआ है।

 

 

सैन्य अधिकारी के मुताबिक, 23 अक्टूबर को पाक सेना ने पुंछ और झलास इलाके में सीज फायर उल्लंघन किया था। पाकिस्तानी सेना के जवानों ने पुंछ और झल्लाह सेक्टर के कई इलाकों में 120 और 182 एमएम मॉर्टार के जरिए भारी गोलाबारी की थी। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाक मुख्यालय को उड़ा दिया। हालांकि, इस दौरान सेना ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि मुख्यालय से सटे तीन पाकिस्तानी गांव हजीरा, निकियाल और समानी के रहवासियों को जवाबी कार्रवाई से कोई नुकसान ना हो।

Created On :   29 Oct 2018 9:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story