डंके की चोट पर फैसले लेने वाली इंदिरा की ऐसी थी कहानी

indias first lady pm indira gandhi 101st birth anniversary
डंके की चोट पर फैसले लेने वाली इंदिरा की ऐसी थी कहानी
डंके की चोट पर फैसले लेने वाली इंदिरा की ऐसी थी कहानी
हाईलाइट
  • इंदिरा गांधी का सोमवार को 101वीं जयंती मनाई जाएगी।
  • इंदिरा ने परिणामों की परवाह किए बगैर देशहित में कई ऐसे फैसले लिए जो देश को नई ऊचाइंयों तक ले गया।
  • भारत की पहली और अंतिम महिला प्रधानमंत्री थी इंदिरा गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयरन लेडी के नाम से मशहूर भारत की पहली और अंतिम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सोमवार को 101वीं जयंती मनाई जाएगी। इंदिरा गांधी को राजनीति विरासत में मिली थी। यही वजह थी कि उनके भीतर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी। इंदिरा ने परिणामों की परवाह किए बगैर देशहित में कई ऐसे फैसले लिए जो देश को नई ऊचाइंयों तक ले गया। हालांकि कुछ ऐसे निर्णय भी रहे जिनका उनकी पार्टी को राजनीतिक खामियाजा भी भुगतना पड़ा। राजनीति का ज्ञान रखने वाले लोग बताते हैं कि इंदिरा में जनता की नब्ज समझने की गजब की क्षमता थी। आइए जानते हैं बचपन से लेकर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने तक की उनकी कहानी।

Created On :   18 Nov 2018 11:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story