नए मिशन के लिए तैयार ISRO, 11 दिसंबर को होगी सर्विलांस सैटेलाइट की लॉन्चिंग

ISRO will launch surveillance satellite RESET-2 BR1 with synthetic aperture radar on December 11
नए मिशन के लिए तैयार ISRO, 11 दिसंबर को होगी सर्विलांस सैटेलाइट की लॉन्चिंग
नए मिशन के लिए तैयार ISRO, 11 दिसंबर को होगी सर्विलांस सैटेलाइट की लॉन्चिंग

डिजिटल डेस्क, श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (इसरो) के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि भारत 11 दिसंबर को सिंथेटिक एपर्चर रडार के साथ अपने निगरानी उपग्रह रिसेट-2 बीआर1 का प्रक्षेपण करेगा। इसरो के एक अधिकारी ने कहा, अगला अंतरिक्ष मिशन एक रडार इमेजिंग उपग्रह रिसेट-2 बीआर1 है। रॉकेट का प्रक्षेपण 11 दिसंबर को होगा।

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) में 615 कि. ग्रा. वजनी रिसेट-2 बीआर1 में चार विदेशी उपग्रह होंगे, जिन्हें शुल्क के साथ लेकर जाया जाएगा। अधिकारी के अनुसार, सिंथेटिक एपर्चर रडार के साथ एक और रडार इमेजिंग उपग्रह 2बीआर2 जल्द ही 11 दिसंबर के मिशन के बाद लॉन्च होगा।

इस तरह के तेज-तर्रार उपग्रहों का एक समूह निरंतर पृथ्वी पर निगरानी के लिए आवश्यक है। इस साल मई में इसरो ने 615 कि. ग्रा. वजनी रिसेट-2बी को लॉन्च किया था। अगला रडार इमेजिंग उपग्रह रिसेट-2बीआर2 के भी जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें दो छोटे विदेशी उपग्रह भी शामिल होंगे।

 

Created On :   4 Dec 2019 2:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story