दैनिक भास्कर हिंदी: शपथ के दौरान लगे जय श्रीराम के नारे, ओवैसी बोले- अल्लाह-हू-अकबर

June 18th, 2019

हाईलाइट

  • ओवैसी के शपथ के दौरान बीजेपी सांसदों ने लगाए जयश्रीराम के नारे
  • शपथ ग्रहण करने के बाद ओवैसी ने लगाए अल्लाह-हू-अकबर के नारे
  • आज संसद के बजट सत्र का आज दूसरा दिन

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। बजट सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में सांसदों की शपथ-ग्रहण के दौरान मंगलवार को जब हैदराबाद से नवनिर्वाचित सांसद और (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी का नाम आया तो सत्‍ता पक्ष की ओर से 'जय श्रीराम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगे। इस बीच ओवैसी ने कहा कि अच्छा है मुझे देखकर उन्हें ये शब्द याद आए। काश उन्हें मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत भी याद आ जाए। ओवैसी ने भी शपथ लेने के बाद 'जय भीम, जय मीम, तनवीर, अल्‍लाह-हू-अकबर, जय हिंद का नारा लगाया। हालांकि इस कड़ी में वह शपथ के बाद साइन करना भूल गए। अधिकारी के टोकने पर उन्‍होंने साइन किया। 

दरअसल, मंगलवार को जैसे ही आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता और हैदराबाद सांसद ओवैसी अपनी सीट से उठकर शपथ के लिए वेल में आए बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने जय श्रीराम, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके जवाब में ओवैसी ने भी दोनों हाथों को ऊपर उठाते हुए जोर-जोर से नारे लगाने का इशारा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी शपथ पूरी की और अंत में जय भीम, जय मीम, अल्लाह-हू-अकबर और जय हिन्द के नारे लगाए। बता दें कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने सोमवार को भी बंगाल के तृणमूल कांग्रेस सांसदों के शपथग्रहण के दौरान ये नारे लगाए थे। 

 

 

खबरें और भी हैं...