जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तानी गोलाबारी में 3 नागरिक घायल
By - Bhaskar Hindi |20 Jun 2020 11:01 AM IST
जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तानी गोलाबारी में 3 नागरिक घायल
श्रीनगर, 20 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के उरी सेक्टर में शनिवार को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन भारतीय नागरिक घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि उरी सेक्टर के नंबला गांव में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में एक महिला समेत तीन नागरिक घायल हो गए।
सूत्रों ने कहा, घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुश्मनों की गोलाबारी से बचने के लिए गांववालों को किसी सुरक्षित जगहों पर ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पाकिस्तान ने शनिवार को कुपवाड़ा के केरण सेक्टर और बारामूला जिले के उरी सेक्टर के हाजी पीर में बिना उकसावे के गोलीबारी और गोलाबारी की, जिसके बाद भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया।
Created On :   20 Jun 2020 4:31 PM IST
Tags
Next Story