जम्मू के बांदीपोरा में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

jammu and kashmir : encounter between terrorists and army in bandipora
जम्मू के बांदीपोरा में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
जम्मू के बांदीपोरा में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
हाईलाइट
  • जम्मू के बांदीपोरा इलाके में सुरक्षबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी।
  • सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर।
  • हाजिन इलाके में आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में गुरुवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। दोनों ओर से हो रही गोलीबारी के बीच यहां सुरक्षा बलों ने हाजिन इलाके में आतंकियों की घेराबंदी कर ली है। सुरक्षाबलों के मुताबिक इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।

 

 

जानकारी के मुताबिक बुधवार को भी अनंतनाग के मुनवार्ड इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे। इनमें एक का नाम अल्‍ताफ कचरू था और दूसरे की शिनाख्‍त उमर राशिद के रूप में हुई थी। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ के दौरान पूरे जिले में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था। इसके बाद बुधवार की दोपहर को शोपियां में आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला किया था। उनकी गोलीबारी में चार पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।

 

 

Created On :   30 Aug 2018 9:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story