- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Jammu and Kashmir: Encounter of terrorists infiltrating Keran sector, a terrorist killed
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीरः केरन सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

हाईलाइट
- जुलाई महीने सुरक्षाबलों ने 7 आतंकी मार गिराए
- पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना संकट के बावजूद पाकिस्तान की ओर से भारत में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ करने की कोशिशें लगातार जारी हैं। गुरुवार को भी उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल से आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जिसके पास से एक एके-47 राइफल बरामद की गई है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि तीन-चार आतंकियों का दल घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। पूरे इलाके में अन्य आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
केरन सेक्टर में बलबीर पोस्ट के करीब शाम चार बजे एलओसी पर सेना के जवानों को संदिग्ध हलचल देखने को मिली। सतर्क जवानों ने पाया कि मचिकमारी इलाके से तीन से चार आतंकियों का दल भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा है। सेना की 19 गढ़वाल राइफल के जवानों ने आतंकियों को ट्रैक करने के बाद उन्हें ललकारा। इस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया। इसके बाद दूसरी ओर से फायरिंग बंद हो गई। सेना ने आसपास के पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रखा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई आतंकी घुसपैठ कर घने जंगलों में छिपा तो नहीं है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य आतंकी पीओके भाग गए हैं।
जुलाई महीने सुरक्षाबलों ने 7 आतंकी मार गिराए
सुरक्षाबलों ने जुलाई माह में घाटी में अब तक अलग-अलग मुठभेड़ में 7 आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले 12 जुलाई को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों से तीन एके-47 राइफल तथा विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। सोपोर जिले के रेब्बन इलाके में यह मुठभेड़ रविवार सुबह शुरू हुई थी। इस मुठभेड़ में पहले दो आतंकियों के मरने की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में सुरक्षाकर्मियों ने एक और आतंकी को मार गिराया।
इससे पहले 11 जुलाई की सुबह जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की थी। ये आतंकी नियंत्रण रेखा (LOC) के पास घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सेना ने उनकी कोशिशों को नाकाम करते हुए उन्हें ढेर कर दिया था। वहीं, एक जवान भी शहीद हो गया था। 4 जुलाई को कुलगाम के अर्राह इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी मारे गए थे। 2 जुलाई को श्रीनगर के मालबाग में आईएस का 1 आतंकी ढेर किया गया था। सेना के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि सीमा पार आतंकी लॉन्चपैड पूरी तरह सक्रिय हैं, वहां 250 से 300 आतंकी मौजूद हैं।
पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए थे
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ के अलर्ट के बाद सुरक्षाबलों ने मई से सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि श्रीनगर में आतंकियों का आना-जाना जारी है। वे इलाज करवाने, फंड जुटाने और मीटिंग करने के लिए श्रीनगर आते हैं, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि वे यहां बेस नहीं बना पाएं। आतंकियों के आने की खबर मिलने पर एनकाउंटर होते रहेंगे।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में लश्कर आतंकी का सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: कश्मीर मुठभेड़ में जैश के 2 आतंकवादी ढेर
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के 4 सहयोगी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: सोपोर में लश्कर के आतंकी समेत तीन दहशतगर्द ढेर, AK-47 राइफल और विस्फोटक बरामद