- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Jammu and Kashmir government suspends 3 officers on charges of corruption
जम्मू-कश्मीर : राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में 3 अधिकारियों को किया निलंबित, हो सकती है विभागीय जांच

हाईलाइट
- एक एआरटीओ और दो मोटर वाहन निरीक्षक हुए निलंबित
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को एक सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) और दो मोटर वाहन निरीक्षकों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया।
सरकार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है, आज एआरटीओ कुपवाड़ा (मोहम्मद मुख्तार) और दो मोटर वाहन निरीक्षकों (खुर्शीद अहमद और अब्दुल हमीद) को उनके खिलाफ जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है। इसी आदेश में निलंबित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच कराने की मांग की गई है।
(आईएएनएस)
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
कर्नाटक सरकार ने एचसी से कहा: ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर कोई कार्रवाई नहीं
अफगानिस्तान: टारगेट प्रैक्टिस के लिए बामियान बुद्ध ऐतिसाहिक धरोहर का इस्तेमाल कर रहा है तालिबान
इंडिया कोरोना : पिछले 24 घंटों में 12 हजार 516 नए मामले दर्ज, 501 लोगों ने गवाई जान
जम्मू कश्मीर: घाटी में मुठभेड़, तीन आतंकी ढ़ेर कुलगाम में दो तो श्रीनगर में एक आतंकी ढ़ेर
भारत का पहला स्वदेशी टीका: द लैंसेट में प्रकाशित डेटा से मिली जानकारी, कोवैक्सीन 77.8 प्रतिशत प्रभावी