जम्मू-कश्मीर : गांदरबल में हिजबुल मॉड्यूल का भंडाफोड़
- जम्मू-कश्मीर : गांदरबल में हिजबुल मॉड्यूल का भंडाफोड़
श्रीनगर, 15 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने गांदरबल जिले में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने कहा कि हिजबुल के तीन ऑपरेटिव अरशद अहमद खान, माजिद रसूल राठर और मोहम्मद आसिफ नजर की पहचान की गई, जिसके बाद इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ। सभी गांदरबल जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया, ये तीनों रडार पर थे। वे लोग एक स्थानीय आतंकवादी फयाज खान के संपर्क में थे, जो फिलहाल पाकिस्तान में है। खान ने इन तीनों को राज्य में आतंकवादी गतिविधि बढ़ाने का कार्य दिया था।
पुलिस ने कहा, इनलोगों से पूछताछ के दौरान तीन हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। इन्हें युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने के लिए मोटिवेट करने के लिए कहा गया था। इन ऑपरेट्वि के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है। जांच जारी है।
आरएचए/एसजीके
Created On :   15 Sept 2020 6:31 PM IST