जम्मू-कश्मीर : राजौरी में लश्कर के आतंकी की दिल के दौरे से मौत
- कानूनी औपचारिकता
डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में अगस्त में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी आतंकवादी तबारक हुसैन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
सेना ने कहा कि हुसैन को 21 अगस्त को राजौरी जिले के नौशेरा के झंगर सेक्टर में सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गिरफ्तार किया गया था। उसकी शनिवार देर शाम दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
आतंकवादी को पाकिस्तान के आईएसआई ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित सैन्य चौकियों पर अपने साथियों के साथ आत्मघाती हमले करने का काम सौंपा था। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली के सब्जकोट गांव का रहने वाले 32 वर्षीय हुसैन को पिछले छह साल में दूसरी बार 21 अगस्त को सीमा पार से भारत में घुसपैठ की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया था।
लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक प्रशिक्षित आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना के एजेंट हुसैन को 21 अगस्त को सेना द्वारा गोली मार दी गई थी और गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। बाद में उसे सैन्य अस्पताल में शिफ्ट दिया गया था, जहां उसकी सर्जरी हुई थी। इस दौरान सैनिकों ने उसकी जान बचाने के लिए रक्त दान किया। सेना ने कहा, उसका शव रविवार को कानूनी औपचारिकताओं के लिए पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   4 Sept 2022 10:00 AM IST