कार्रवाई: आतंकियों की मदद करने वाले DSP को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बर्खास्त किया

Jammu and Kashmir Police dismisses Davinder Singh over terror links
कार्रवाई: आतंकियों की मदद करने वाले DSP को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बर्खास्त किया
कार्रवाई: आतंकियों की मदद करने वाले DSP को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बर्खास्त किया
हाईलाइट
  • आतंकी संगठनों की मदद कर रहा था DSP देवेंद्र सिंह
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी किया सर्कुलर
  • शनिवार को दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया था

डि​जिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों के साथ पकड़े गए DSP देवेंद्र सिंह को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बर्खास्त कर दिया है। इसे लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक सर्कुलर जारी किया है। बता दें कि DSP लश्कर-ए-तयैबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे अन्य आतंकी संगठनों की मदद कर रहा था। उसे शनिवार 11 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से गिरफ्तार किया गया था। डीएसपी देवेंद्र सिंह संसद पर हमला करने वाले आतंकियों की मदद करने के मामले में भी वो जांज एजेंसियों के निशाने पर है। फिलहाल नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) उससे पूछताछ कर रही है।

गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह मामले की जांच एनआईए को सौंपी है। दिल्ली से एनआईए की टीम कश्मीर रवाना हुई थी। टीम में 6 सदस्य हैं। एनआईए देवेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, डीएसपी देवेंद्र सिंह से आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी पहले ही पूछताछ कर चुके हैं।

हवाला के पैसे का कश्मीर में इस्तेमाल
डीएसपी देवेंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादियों से भी पूछताछ हो रही है। आतंकियों ने पूछताछ के दौरान भारत और देश से बाहर भी उसके आतंकी संबंधों के बारे में कुछ अहम सुराग दिए हैं। सब इंस्पेक्टर रहने के बाद देवेंद्र सिंह स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) में शामिल हो गए, जिससे उनके घाटी में कई लोगों से संपर्क स्थापित हो गए और विदेश से आने वाला हवाला के पैसे को कश्मीर में इस्तेमाल किया गया। कहा जा रहा है कि हवाला का पैसा आते ही गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस का अधिकारी देवेंद्र सिंह उनसे तुरंत अपना हिस्सा ले लिया करता था।

देवेंद्र सिंह का प्रमोशन होने वाला था
जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों का दावा है कि जल्द ही डीएसपी देवेंद्र सिंह का प्रमोशन पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर होने वाला था। उसका नाम उन अधिकारियों की लिस्ट में शामिल था, जो पदोन्नति पाने वाले थे। संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने के बाद भी प्रमोशन की लिस्ट में देवेंद्र सिंह का नाम था।

 

Created On :   15 Jan 2020 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story