जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आर्मी कैंप पर हमला, फायरिंग में एक लड़की जख्मी
- गुरुवार सुबह आतंकियों ने किया कैंप पर हमला
- बांदीपोरा जिले के हाजिन क्षेत्र में आतंकियों का इनपुट मिला था
- सेना के जवान ने आतंकियों को दिया मुंहतोड़ जवाब
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने गुरुवार सुबह सेना के कैंप पर हमला कर दिया। इसके जवाब में सेना ने भी फायरिंग की। क्रॉस फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक लड़की घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के खुडवानी में राष्ट्री राइफल 1 का कैंप है। इस कैंप पर ही गुरुवार सुबह आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की थी। जवाबी कार्रवाई में सेना के एक जवान ने आतंकियों को मुंबतोड़ जवाब दिया। क्रॉस फायरिंग में वहां से गुजर रही 14 साल की स्थानीय नागरिक मुस्कान को गीली लग गई, जिसके बाद मौका पाकर आतंकी वहां से फरार हो गए। घायल मुस्कान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन क्षेत्र में आतंकियों का इनपुट मिला था। इसके बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया था। तलाशी अभियान के दौरान 13 आरआर और पुलिस का विशेष दल भी मौजूद था। तलाशी के बाद कामयाबी न मिलने पर सुरक्षाबलों ने इसे स्थगित कर दिया था।
Jammu and Kashmir: One civilian injured during an exchange of fire between security forces and terrorists, the exchange of fire ensued after terrorists fired upon a camp in Khudwani area of Kulgam. The injured has been admitted to hospital. Security forces have cordoned the area.
— ANI (@ANI) November 22, 2018
Created On :   22 Nov 2018 9:15 AM IST