- बंगाल में आज पीएम मोदी की 3 रैलियां, वर्धमान-कल्याणी और बारासात में करेंगे जनसभा
- बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी आज चार रैलियों को करेंगी संबोधित, नॉर्थ 24 परगना और नदिया में करेंगी जनसभा
- लॉकडाउन पर बोले ओवैसी- उम्मीद है मार्च 2020 वाली गलती इस बार नहीं होगी
- पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा आज, वर्धमान-कल्याणी और बारासात में रैलियों को करेंगे संबोधित
- वाराणसीः सुबह 6 से पहले और शाम 4 बजे के बाद नहीं जा सकेंगे घाट, कोरोना के कारण फैसला
J&K : औरंगजेब के बाद अब आतंकियों ने की जवान जावेद की हत्या
हाईलाइट
- आतंकियों ने पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार को किडनैप कर मौत के घाट उतार दिया।
- मृतक जावेद अहमद डार का शव कुलगाम के परिवान से बरामद हुआ है।
- फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डिजिटल डेस्क, पुलवामा। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों की करतूत देखने को मिली है। इस बार आतंकियों ने शोपियां में एक पुलिसवाले को अपना निशाना बनाया है। आतंकियों ने पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार को किडनैप कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक पुलिसकर्मी जावेद शोपियां के वेहली काचडोगरा इलाके में रहते थे। आतंकियों ने उन्हें घर के पास मेडिकल की दुकान से किडनैप किया था।
जानकारी के अनुसार मृतक जावेद अहमद डार का शव कुलगाम के परिवान से बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार को जावेद अहमद डार को किडनैप करने गए आतंकी सबसे पहले उनके घर पहुंचे। यहां जब जावेद नहीं मिले तो आतंकियों ने बाहर तलाश की और फिर घर के ही पास मेडिकल दुकान पर खड़े जावेद को आतंकियों ने अगवा कर लिया था।
Jammu & Kashmir: Body of Policeman Javid Ahmad Dar has been found by locals at Kulgam's Pariwan. He was abducted by terrorists from a local medical shop in Shopian on July 5, More details awaited
— ANI (@ANI) July 6, 2018
14 जून को भी हुई थी औरंगजेब की हत्या
गौरतलब है कि इससे पहले भी 14 जून को आतंकवादियों ने अपहरण कर भारतीय सैनिक औरंगजेब की हत्या कर दी थी। औरंगजेब सेना में राइफलमैन थे। उन्हें भी आतंकियों ने शोपियां से ही किडनेप किया था। आतंकवादियों ने औरंगजेब को तब अगवा कर लिया था जब वो ईद का त्योहार मनाने के लिए राजौरी में घर जा रहे थे। औरंगजेब का शव पुलवामा के गुस्सू गांव से बरामद हुआ था।