जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
हाईलाइट
  • पुलवामा जिले के त्राल इलाके में एनकाउंटर

डिजिटल डेस्क, पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार (1 जुलाई) को एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। यहां के त्राल इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

 इससे पहले मंगलवार (30 जून) को अनंतनाग के वघामा इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। ये आतंकी CRPF के एक जवान और 5 साल के एक बच्चे की हत्या में शामिल थे। गौरतलब है कि अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार (26 जून) को आतंकियों ने CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था। इस दौरान एक जवान शहीद हो गया था। हमले की चपेट में आए एक बच्चे की भी मौत हो गई थी। 

जून में 30 दिन में 18 एनकाउंटर, 51 आतंकी मारे गए
बता दें कि, 1 जून से 30 जून तक सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 51 आतंकियों को ढेर किया।

तारीख

जगह

आतंकी मारे गए

1 जून नौशेरा 3
2 जून त्राल (पुलवामा) 2
3 जून कंगन (पुलवामा) 3
5 जून कालाकोट (राजौरी) 1
7 जून रेबन (शोपियां) 5
8 जून पिंजोरा (शोपियां) 4
10 जून सुगू (शोपियां) 5
13 जून निपोरा (कुलगाम) 2
16 जून तुर्कवंगम (शोपियां) 3
18-19 जून अवंतीपोरा और शोपियां 8
21 जून शोपियां 3
23 जून बंदजू (पुलवामा) 2
25 जून सोपोर (बारामूला) 2
25-26 जून त्राल (पुलवामा) 3
29 जून खुलचोहर (अनंतनाग) 3
30 जून वघामा (अनंतनाग) 2
    कुल 51

Created On :   1 July 2020 7:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story