जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हिज्बुल के दो आतंकी ढेर 

jammu kashmir: encounter two terrorists killed by security forces
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हिज्बुल के दो आतंकी ढेर 
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हिज्बुल के दो आतंकी ढेर 
हाईलाइट
  • सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के दो आंतकियों को ढेर कर दिया है।
  • आतंकियों की पहचान मोहम्मद इदरीस सुल्तान और आमीर हुसैन के रूप में हुई।
  • शोपियां में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के दो आंतकियों को ढेर कर दिया है। आतंकियों की पहचान मोहम्मद इदरीस सुल्तान और आमीर हुसैन के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे। जानकारी के मुताबिक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी। जिसके बाद रुक-रुककर गोलीबारी जारी रही। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन खत्म हो चुका है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गए हैं। 

 

जम्मू के गंदेरबल जिले के बकुरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कल भी मुठभेड़ हुई थी। जम्मू के सैन्य अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि उसे खास कामयाबी नहीं मिली। नवंबर में सुरक्षाबलों ने कम से कम 5 आतंकियों को मार गिराया है। 3 अक्टूबर को भी शोपियां में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इससे पहले 2 अक्टूबर को कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने 1 आतंकवादी को मार गिराया था। 1 नवंबर को बडगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए थे। 

 

 

Created On :   6 Nov 2018 4:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story