कश्मीर: दो आतंकी गिरफ्तार, सेना ने कहा-आतंक फैलाने की कोशिश में PAK

कश्मीर: दो आतंकी गिरफ्तार, सेना ने कहा-आतंक फैलाने की कोशिश में PAK
हाईलाइट
  • बॉर्डर पर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी नागरिकों को सेना ने पकड़ा
  • सेना ने कहा
  • जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ करा रहा है पाकिस्तान

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सेना ने इस बात का भी खुलासा किया है कि, पाकिस्तान कश्मीर घाटी में हिंसा फैलाने के लिए आतंकवादियों की घुसपैठ करा रहा है। चिनार सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी मुनीर खान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। इस दौरान पकड़े गए आतंकी का वीडियो भी जारी किया गया।

दोनों अधिकारियों ने कहा, घाटी में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की लगातार कोशिश कर रहा है। 21 अगस्त को हमने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं।

सेना ने कहा, पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर पाकिस्तान द्वारा स्पॉन्सर्ड आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि भारत में आतंक फैलाया जा सके। सेना ने पकड़े गए आतंकियों के वीडियो दिखाए। जिसमें आतंकियों का कुबूलनामा है।

Created On :   4 Sep 2019 7:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story