- बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद
- रविवार को भी मार गिराए थे 5 आतंकी
- सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। आतंकियों ने मुठभेड़ के दौरान यहां 2 आतंकियों को मार गिराया है, दोनों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं। पुलिस ने एहतियातन इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस ने मुठभेड़ के इस मामले में केस भी दर्ज किया है। मारे गए आतंकी किस संगठन से थे, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। सेना के प्रवक्ता का कहना है कि पुख्ता सूचना मिलने के बाद ही ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले रविवार को राज्य के कुलगाम में भी सुरक्षाबलों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पांच आतंकियों को मार गिराया गया था। दरअसल, आंतकवादियों ने कुलगाम के कल्लेम गांव में तलाशी अभियान चला रहे सेना के जवानों पर फायरिंग की थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया था। रविवार को मारे गए 5 आतंकियों के संगठन की पहचान भी अभी नहीं हो पाई है।
#UPDATE: The encounter which broke out in Gopalpora area of Budgam district earlier this morning has now concluded. https://t.co/NCFv7Y9Osm
— ANI (@ANI) February 13, 2019
Created On :   13 Feb 2019 9:51 AM IST