हाईलाइट
  • जम्मू कश्मीर के शोपियां में सर्च ऑपरेशन चला रही है सेना
  • सीआरपीएफ और सेना चला रही ज्वाइंट ऑपरेशन
  • सुरक्षाबलों को घर में 3 आतंकी छिपे होने की मिली थी जानकारी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार सुबह से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया था, लेकिन खबर आ रही है कि वो वहां से फरार हो गए। सुरक्षाबलों को संग्राम इलाके के एक घर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद सेना और सीआरपीएफ की टीमों ने जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाकर घर को घेर लिया था। दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसके बाद आतंकी फरार हो गए।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सुरक्षाबलों ने शोपियां में 6 आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में 5 कश्मीरी तो एक पाकिस्तानी था। इन आतंकियों से भारी तादाद में हथियार भी बरामद किए गए थे। इससे पहले शोपियां जिले के कपरान बटागुंड में भी सुरक्षाबल के जवान सर्च ऑपरेशन चला चुके हैं।

 

 

 

Created On :   3 Dec 2018 8:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story