हाईलाइट
  • अब्दुल्ला ने कहा
  • फैक्स मशीन ने लोकतंत्र का गला घोंटा है
  • जब सरकार गिरी
  • हम चुनाव कराना चाहते थे: उमर अब्दुल्ला
  • पीडीपी
  • बीजेपी साथ आ सकती है तो हम क्यों नहीं: अब्दुल्ला

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2019 में देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की तैयारी चल रही है। इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अबदुल्ला ने गुरुवार को कहा था कि, जब से सरकार गिरी हम चुनाव कराना चाहते थे। भाजपा सरकार बनाने की साजिश रच रही थी। उन्होंने कहा कि फैक्स मशीन ने लोकतंत्र का गला घोंटा है। ये कैसी फैक्स मशीन है, जो इशारे पर चलती है। फैक्स मशीन की भी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि पीडीपी और बीजेपी साथ आ सकती है तो हम क्यों नहीं आ सकते?

 

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि खरीद फरोख्त के आरोपों की जांच की जानी चाहिए। बता दें कि भाजपा नेता राम माधव ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर नेशनल कांफ्रेंस के पाकिस्तान से रिश्ते होने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं को पाकिस्तान ने पैसे देकर खरीदा है। इसका जवाब देते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर की जनता कह रही है कि हम पीडीपी को नई जिंदगी दे रहे थे। अब्दुल्ला ने कहा कि ये बेहद शर्म की बात है कि भाजपा के एक नेता ने हम पर उंगली उठाई है। राम माधव के आरोप पर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान से रिश्ते के आरोप को साबित करना चाहिए। अगर उनके पास सबूत नहीं हैं तो माफी मांगनी चाहिए।

Created On :   22 Nov 2018 12:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story