- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- J&K: Pakistan breaks ceasefire in Kumkari sector, one civilian dies
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: कुमकारी सेक्टर में पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक नागरिक की मौत

हाईलाइट
- थलीगांव में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
- गोलीबारी में एक नागरिक की मौत और सात लोग घायल हुए
- पाक की ओर से राजौरी जिले के सुंदरबानी सेक्टर में भी दागे गए मोर्टार
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे जम्मू-कश्मीर के कुमकारी सेक्टर के गांव थलीगांव में आज (बुधवार) पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। सेना सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई है। साथ ही सात लोग घायल हुए हैं। घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। साथ ही राजौरी जिले के सुंदरबानी सेक्टर में दोपहर सवा 3 बजे पाकिस्तान की ओर से मोर्टार भी दागे गए। इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
Army Sources: One civilian killed, seven injured in ceasefire violation by Pakistan Army in Thaligaon village in Kumkari sector along the Line of Control. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/anLbaiO3dZ
— ANI (@ANI) October 30, 2019
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Sunderbani sector of Rajouri today at 1515 hours by resorting to firing of small arms and shelling with mortars. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) October 30, 2019
भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान निरंतर भारत के खिलाफ षड़यंत्र रच रहा है। साथ ही लाइन ऑफ कंट्रोल के पास बार-बार सीजफायर का उल्लंघन भी कर रहा है। थलीगांव और सुंदरबानी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करने से पहले भी माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा आज सुबह फायरिंग की गई। इसमें भी एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई।
बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन करना एक षड्यंत्र है। इस षड्यंत्र से भारतीय सेना बेहद अच्छे से वाकिफ है। दरअसल पिछले लंबे समय से पाकिस्तान सीमा पार से निरंतर गोलीबारी की आड़ में भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है, लेकिन भारतीय सेना उसकी इस कोशिश को कामयाब नहीं होने दे रही है।
इतना ही नहीं, पाकिस्तान को भारतीय सेना LoC के रास्ते से घुसपैठ नहीं करने दे रही है तो वह कभी ड्रोन के जरिए भारत पर नजर रख रहा है तो कभी समुद्री रास्ते से भारत के अंदर आने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि BSF ने गुजरात के कच्छ जिले के हरामी नाला और सरक्रीक क्षेत्र से 12 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कुल 7 पाकिस्तानी बोट्स बरामद की थी। हालांकि सर्च ऑपरेशन के दौरान BSF को कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: हीरानगर सेक्टर में पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, एक जवान घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान शहीद
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर...भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान का नया पैंतरा, खुद युद्धविराम का उल्लंघन कर भारतीय उप उच्चायुक्त को किया तलब