बाबा साहेब का सिर्फ नाम जपते रहने से काम नहीं चलेगा : मायावती
लखनऊ, 26 नवम्बर (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र सरकार द्वारा संविधान दिवस मनाने को लेकर मंगलवार को करारा हमला बोला और कहा कि भीमराव आम्बेडकर का केवल नाम जपते रहने से काम नहीं चलेगा।
मायावती ने ट्वीट किया, संविधान दिवस पर संविधान शिल्पी बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर का केवल नाम जपते रहने से काम नहीं चलेगा, क्योंकि यही छल कांग्रेस भी करती रही है। बल्कि केन्द्र व राज्य सरकारों को संविधान की जनहिताय-जनकल्याण की सही मंशा के हिसाब से पूरी निष्ठा, ईमानदारी से काम करना होगा, यही मेरी सलाह है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद और अब आनंद कुमार के नाम पर भी आए दिन सोशल मीडिया में अनेकों प्रकार की गलत, तथ्यहीन व भ्रामक बातें प्रचारित की जा रही हैं, जिससे बसपा के लोग सावधान रहें। जबकि पार्टी के नाम पर इनका सोशल मीडिया में कोई भी आईडी-अकाउंट नहीं है।
Created On :   26 Nov 2019 11:30 AM IST