कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 24 से 30 अगस्त तक
मेष लग्नराशि (Aries):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 24अगस्त से 30 अगस्त तक :- इस सप्ताह मेष राशि के जातक/जातिकाओं को कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम व भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस हफ्ते कोई दबी हुई बीमारी उभर सकती है। इस हफ्ते कुछ मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकते हैं, इसलिए संयम व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें, सफल होंगे। इस हफ्ते अटका हुआ धन मिलने की पूर्ण संभावना रहेगी। व्यर्थ के मामलों से अपने आप को दूर रखें।
वृषभ लग्नराशि (Taurus):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 24अगस्त से 30 अगस्त तक :- इस सप्ताह वृषभ राशि के जातक/जातिकाओं को नौकरी और व्यापार में कुछ अच्छे फल मिल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मजबूती बढ़ेगी। इस हफ्ते आप कार्यो व पारिवारिक लोगों को लेकर अधिक सोच-विचार करेंगे और परेशान होंगे, इसलिए इससे बचें। छात्र वर्ग के लिए यह सप्ताह कुछ अच्छे समाचार ला सकता है। धन लाभ की प्राप्ति के योग रहेंगे। सेहत का ध्यान रखें, सिरदर्द तथा अनिंद्रा की समस्या हो सकती है।
मिथुन लग्नराशि (Gemini) :➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 अगस्त से 23 अगस्त तक :- इस सप्ताह मिथुन राशि के जातक/जातिकाओं को शारीरिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी के ऊपर अधिक विश्वास करने से बचें। पारिवारिक जीवन में आपकी वाणी किसी को कष्ट पहुंचा सकती है, इसलिए बातचीत के दौरान संयम बरतें। सेहत का ध्यान रखें, क्रोध व चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है। धन के लिहाज से यह हफ्ता ठीक बना रहेगा। संतान से सहयोग मिलेगा।
कर्क लग्नराशि (Cancer):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 अगस्त से 23 अगस्त तक :- यह सप्ताह कर्क राशि के जातक/जातिकाओं को कार्यक्षेत्र में कुछ अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। इस हफ्ते अधिकारी वर्ग व व्यापारिक साझेदारों के साथ बहसबाजी से बचे उचित रहेगा। जीवनसाथी के साथ मतभेद और उनकी सेहत को लेकर समस्या हो सकती है। अचानक किसी प्रकार का धन लाभ आपको इस हफ्ते मिल सकता है। छात्र वर्ग कुछ नया कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति में वृद्धि संभव है।
सिंह लग्नराशि (Leo): ➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 अगस्त से 23 अगस्त तक :- इस सप्ताह सिंह राशि के जातक/जातिकाओं को धन संबंधी मामलों में कुछ सफलता मिल सकती है। इस हफ्ते व्यर्थ की उलझनों से अपने आप को दूर रखें। सेहत से जुड़ी समस्याओं में सुधार देखने को मिलेगा। छात्र वर्ग को यह सप्ताह कुछ दिक्कतें दे सकता है, लेकिन कार्य पूर्ण होंगे। इस हफ्ते आपका आत्मविश्वास बढ़ा-चढ़ा रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नकारात्मकता से बचें।
कन्या लग्नराशि (Virgo):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 अगस्त से 23 अगस्त तक :- इस सप्ताह कन्या राशि के जातक/जातिकाओं को शुरुआती दिनों में कुछ लाभ देने वाले काम मिल सकते हैं। इस हफ्ते आपको अपनी सुख-सुविधाओं में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। अपनी माता की सेहत का ध्यान रखें। घरेलू कार्यो पर आपका धन खर्च हो सकता है। छात्र वर्ग को आलस्य परेशान करेगा। संतान की सेहत चिंता दे सकती है। भाई और मित्रों से धन का लाभ मिल सकता है।
तुला लग्नराशि (Libra):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 अगस्त से 23 अगस्त तक :- इस सप्ताह तुला राशि के जातक/जातिकाओं को अपने सभी कार्यो में सफलता मिलेगी। आपको आय के नए स्रोत मिल सकते हैं। सरकारी कार्यो से जुड़े जातकों के लिए यह सप्ताह लाभ देने वाला रहेगा। पारिवारिक व वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा। क्रोध से बचें। कामकाज को लेकर कुछ आलस्य महसूस करेंगे। सप्ताह का अंतिम हिस्सा कुछ बेकार की चिंताएं दे सकता है, इसलिए सचेत रहें। लोगों के साथ तालमेल बनाकर चलें।
वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 अगस्त से 23 अगस्त तक :- इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक/जातिकाओं को धन का लाभ मिलेगा जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा। कार्यक्षेत्र में मनमाफिक रूप से आपके कार्य संपन्न होंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा और उनसे आपको लाभ भी मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें, मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है। हफ्ते के अंतिम भाग मैं कार्यो को लेकर सतर्कता रखें। किसी के लिए गलत बोलने से बचे।
धनु लग्नराशि (Sagittarius):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 अगस्त से 23 अगस्त तक :- इस सप्ताह धनु राशि के जातक/जातिकाओं को मिश्रित फलों की प्राप्ति होगी। इस सप्ताह भाग्य का सहयोग आपको कई परेशानियों से बचाएगा। नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह हफ्ता कुछ अच्छे लाभ दे सकता है। इस हफ्ते किसी बात को लेकर मन में भ्रम बना रह सकता है। मांसपेशियों में दर्द व खिंचाव की तकलीफ हो सकती है। बातचीत के दौरान अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें। माता की सेहत का ध्यान रखें।
मकर लग्नराशि (Capricorn):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 अगस्त से 23 अगस्त तक :- इस सप्ताह मकर राशि के जातक/जातिकाओं को धन लाभ की प्राप्ति होगी। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई काम आपको लाभ दे सकता है। नई प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी। इस सप्ताह धन का व्यय व दौड़ भाग अधिक बनी रह सकती है। जीवनसाथी के साथ प्रेमभाव बनाए रखें। कानूनी नियमों का उल्लंघन हानि दे सकता है। मन को शांत रखें क्रोध से बचें।
कुंभ लग्नराशि (Aquarius):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 अगस्त से 23 अगस्त तक :- इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक/जातिकाओं को नौकरी व व्यापार के संदर्भ में शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। मकान-जमीन से जुड़ी किसी समस्या का हल इस हफ्ते मिल सकता है। बड़े भाई व मित्रों के साथ सकारात्मक रुख बनाकर रखें। संतान को लेकर कोई चिंता आपको परेशान कर सकती है। जीवनसाथी को किसी तरह का लाभ मिल सकता है। हफ्ते के अंत में धन खर्च की अधिकता रहेगी, शारीरिक व मानसिक परेशानी हो सकती है।
मीन लग्नराशि (Pisces):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 अगस्त से 23 अगस्त तक :- इस सप्ताह मीन राशि के जातक/जातिकाओं को किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका मिल सकता है। इस सप्ताह दैनिक कार्यो को लेकर भागदौड़ अधिक बनी रह सकती है। इस हफ्ते अधिक सोच-विचार आपकी सेहत को खराब कर सकती है। आपका मन गलत कार्यो से धन कमाने की ओर जा सकता है, उससे बचें। अचानक धन का लाभ होगा। सकारात्मक सोच के साथ काम करें, सफल रहेंगे। जरूरी निर्णय अभी टाल दें।
(ज्योतिषी विशाल वाष्र्णेय कलाशांति ज्योतिष के संस्थापक हैं। साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्न राशि के आधार पर आधारित है। ये समस्त राशिफल सामान्य हैं।)
प्रस्तुति : कलाशांति ज्योतिष
संपर्क :
मोबाइल नं. 91-6261231618
मेल : कलाशांतिज्योतिष एट द रेट जीमेल डॉट कॉम
वेबसाइट : एचटीपी//डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कलाशंतिज्योतिष डॉट कॉम
एसजीके-एमएनएस
Created On :   23 Aug 2020 9:30 AM IST