कमल हासन की नई पार्टी का नाम 'मक्कल नीति मय्यम', वेबसाइट भी लॉन्च
डिजिटल डेस्क, मदुरै। साउथ के सुपर स्टार कमल हासन ने अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया है। उनकी नई पार्टी का नाम "मक्कल नीति मय्यम" है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श बताते हुए कमल ने अपनी पार्टी को "लोगों की पार्टी" करार दिया। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे।
पार्टी के नाम के साथ ही उन्होंने पार्टी का झंडा भी जारी कर दिया है। कमल हासन ने पार्टी की वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है। कमल हासन की पार्टी की वेबसाइट www.maiam.com है। जिस पर पार्टी ज्वाइन करने का विकल्प सबसे ऊपर रखा गया है। पार्टी की घोषणा से पहले पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित पैतृक घर पर गए और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति को अपना "रोल मॉडल" बताया। कमल हासन ने कलाम के भाई मुहम्मद मुथुमीरन लेब्बाई मराईक्कायार से आशीर्वाद लिया। इस दौरान कलाम के परिजनों ने उन्हें पूर्व राष्ट्रपति के चित्र वाला स्मृति चिह्न भेंट किया।
— shruti haasan (@shrutihaasan) February 21, 2018
1/1 Wishing my dear father all the success on his first step of a million more toward change and political reform - to quote your favourite mahatma Gandhi “be the change you wish to see in the world “ I’m certain your determination and perseverance toward truth and justice cont’d
— shruti haasan (@shrutihaasan) February 21, 2018
1/2 we have witnessed in our family ,will now be seen by everyone in our wonderful home of Tamil Nadu
— shruti haasan (@shrutihaasan) February 21, 2018
Created On :   21 Feb 2018 8:21 PM IST