कमलेश के कातिलों पर ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित
लखनऊ, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने सोमवार को दक्षिणपंथी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के आरोपी दो संदिग्धों पर 2.5-2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। कमलेश (43) की पिछले सप्ताह शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी।
डीजीपी ने कहा कि दोनों हत्यारों के ठिकानों की सूचना देने पर इनाम दिया जाएगा।
रविवार को राज्य पुलिस ने दोनों हत्यारों की पहचान अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन पठान के रूप में की, जो हत्या करने से एक दिन पहले नजदीक के एक होटल में ठहरे थे।
वे हिंदू महासभा के पूर्व नेता की नृशंस हत्या करने के एक घंटे के अंदर ही होटल से फरार हो गए थे और होटल के कमरे में खून से सने अपने भगवा कुर्ते और खून से सना चाकू व अन्य चीजें छोड़ गए थे।
बरामद वस्तुओं को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जाने के बाद पुलिस ने होटल का कमरा सील कर दिया है।
Created On :   21 Oct 2019 5:30 PM IST