- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Kangna praised PM Modi ,said 5 years too few to uplift the country
दैनिक भास्कर हिंदी: कंगना ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा कि देश को खड्डे से निकालने के लिए 5 साल बहुत कम
हाईलाइट
- कंगना ने की मोदी की जमकर तारीफ।
- मोदी सबसे योग्य पीएम-कंगना।
- अपनी आने वाली फिल्म 'चलो जीते हैं' की स्क्रीनिंग में बोली कंगना।
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड में अपने अभिनय से अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री मोदी की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि, देश को खड्डे से निकालने के लिए 5 साल का समय बहुत कम है। कंगना रनौत के इस बयान को 2019 लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। कंगना के बयान से ये तो तय है कि कंगना मोदी सरकार की समर्थक हैं।
मोदी सबसे योग्य व्याक्ति हैं
कंगना के अनुसार मोदी सरकार को 2019 में एक बार फिर से सत्ता मिलनी चाहिए। कंगना ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि "वो सबसे ज्यादा योग्य व्यक्ति हैं। ऐसा नही है कि वो अपने मां-बाप की वजह से इस मुकाम पर पहुंचे हैं, वो बहुत ही संघर्ष कर के यहां तक आए हैं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हमने उन्हें चुना है, वो इसलिए इसके सबसे ज्यादा योग्य हैं। वो न सिर्फ योग्य हैं बल्कि कठिन परिश्रम से खुद को साबित भी कर रहे हैं, प्रधानमंत्री के तौर पर उनके भरोसे को लेकर कोई डाउट नहीं किया जा सकता।"
'चलो जीते हैं' की स्क्रीनिंग के दौरान की मोदी की तारीफ
कंगना यहां अपनी आने वाली फिल्म 'चलो जीते हैं' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पीएम मोदी और उनकी सरकार को लेकर अपनी राय सार्वजनिक की है। कंगना के इस रवैये के बाद कयास लगाए जा रहे है की वो 2019 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं या भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगी।
पहले भी कर चुकीं है मोदी का समर्थन
कंगना रनौत पहले भी कई मौकों पर मोदी सरकार का समर्थन कर चुकी हैं। उन्हे मोदी के सेलिब्रिटी समर्थकों में गिना जाता है। 2019 चुनाव में कंगना के सक्रिय रूप से राजनीति में आने के सवाल पर फिलहाल संशय बना हुआ है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सैमसंग प्लांट का उद्घाटन: मोदी बोले- भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की ओर पहला कदम
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी ने यूपी को दी 60,000 करोड़ की सौगात, कहा- इतना तेज विकास पहले कभी नहीं हुआ
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी से मिलने के बाद सेलिब्रिटी बनी लड़की, आने लगे शादी के प्रपोजल
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी ने की जिनपिंग से मुलाकात, बॉर्डर समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा