राजधानी दिल्ली में एक कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया और पुलिस तमाशबीन बनी रही। दरअसल हरिद्वार से कांवड़ में जल लेकर आ रहे एक कांवड़िए को दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक कार ने मामूली टक्कर मार दी। जिसके चलते कांवड़ में भरा जल गिर गया, इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने हॉकी स्टिक और लाठियों से कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन उसने उत्पातियों को रोकने की कोशिश नहीं की। कांवड़िए से टकराई कार को एक लड़की चला रही थी, उसके साथ एक लड़का भी कार में मौजूद था। घटना के बाद दोनों कार को मौके पर छोड़कर भाग गए। देखते ही देखते वहां दर्जनों कांवड़िए इकठ्ठा हो गए और कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कांवड़िये यहीं नहीं रुके और उन्होने कार में तोड़फोड़ करते हुए कार को बीच रोड पर पलटा भी दिया।