- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Karnataka Deputy CM says, EVMs have been manipulated by BJP
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक के डिप्टी सीएम बोले- EVM में छेड़छाड़ करती है बीजेपी, बैलेट पेपर से हों चुनाव

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर ने गुरुवार को एक बार फिर बीजेपी पर EVM से छेड़खानी करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है, 'हमारे कुछ नेता और मैं खुद यह मानता हूं कि बीजेपी ने चुनावों में EVM से छेड़खानी की है। कांग्रेस के कई नेता ऐसे क्षेत्रों से हारे हैं, जहां पार्टी बेहद ताकतवर थी। हम चुनाव आयोग में इस बात की शिकायत करेंगे और साथ ही मांग करेंगे कि चुनावों में फिर से बैलेट पेपर का ही उपयोग किया जाए।'
Some of our leaders and I personally feel EVMs have been manipulated by BJP. Many Congress leaders lost at places even where Congress had a stronghold. We will complain to EC, we urge to move back to ballot papers: G. Parameshwara, #Karnataka Deputy CM pic.twitter.com/db44TvPq3J
— ANI (@ANI) May 24, 2018
गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बन गई है। बुधवार को यहां एचडी कुमारस्वामी ने सीएम पद और जी परमेश्वर ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में देशभर से बीजेपी विरोधी 11 दलों के प्रमुख नेता आए थे। अब 25 मई को कर्नाटक विधासभा में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को फ्लोर टेस्ट का सामना करना है।
फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने रिपोर्टरों के तमाम सवालों के जवाब दिए। EVM से छेड़खानी के मुद्दे पर अपनी बात रखने के बाद उन्होंने अपने पद को लेकर पूछे गए सवाल पर भी जवाब दिया। परमेश्वर से पूछा गया था कि क्या उन्हें दलित होने के चलते डिप्टी सीएम पद मिला, तो उन्होंने जवाब दिया 'मुझे नहीं लगता है कि पार्टी ने मुझे इसलिए डिप्टी सीएम बनाया क्योंकि मैं दलित हूं। यह बस एक संयोग है कि मैं दलित हूं।' बता दें कि यह चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस ने जी परमेश्वर को दलित समुदाय का चेहरा होने के चलते डिप्टी सीएम बनाया है।
I don't think I got the post of deputy chief minister because I am a Dalit. It is by chance that I am a dalit: G. Parameshwara, #Karnataka Deputy CM pic.twitter.com/NrpQIjkFTJ
— ANI (@ANI) May 24, 2018
जी. परमेश्वर ने इस दौरान राजराजेश्वरी सीट पर 28 मई को होने वाले चुनाव के सम्बंध में पूछे गए सवाल पर भी जवाब दिए। उन्होंने कहा कि राजराजेश्वरी सीट पर जेडी(एस) हमारी पार्टी (कांग्रेस) को सपोर्ट करेगी।
JD(S) will support our candidate in Rajarajeshwari Nagar assembly constituency poll: G. Parameshwara, #Karnataka Deputy CM & Congress leader pic.twitter.com/k4e04U0MVi
— ANI (@ANI) May 24, 2018
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।