कश्मीर : 3 सुरक्षाकर्मियों की शहादत के बाद मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर
श्रीनगर, 17 अगस्त (आईएएनएस) उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के क्रेरी में सोमवार को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के शहीद होने के कुछ घंटों बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
सुरक्षाबलों ने हमले के तुरंत बाद एक ऑपरेशन शुरू किया था, जो मौके से भाग खड़े हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए था।
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने कहा, बारामूला के क्रेरी इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। अब तक एक हमलावर मारा जा चुका है। पुलिस और सुरक्षा बल मोर्चा संभाले हुए हैं। ऑपरेशन जारी है।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी थे और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
एमएनएस/एसएसए
Created On :   17 Aug 2020 5:00 PM IST