- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Kanwar Yatra in the capital, Kanwariya damaged the car
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में सरेआम गुंडागर्दी करने वाला कांवड़िया गिरफ्तार, कार को बनाया था निशाना
हाईलाइट
- बीच सड़क पर कांवड़ियों ने मचाया उत्पात।
- तमाशा देखते रहे पुलिस कर्मी।
- मेरठ के एडीजी ने कांवड़ यात्रा पर की पुष्प वर्षा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में उपद्रव करने वाले कांवड़ियों में से एक कांवड़िए को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बीच रोड पर तोड़ फोड़ करने वाले इस आरोपी का नाम राहुल है। दिल्ली के मोती नगर इलाके में कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया और एक कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। हांलाकि मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के अधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
आरोपी दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। राहुल नाम का यह व्यक्ति पहले भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। दरअसल, राजधानी दिल्ली में एक कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया था, हरिद्वार से कांवड़ में जल लेकर आ रहे एक कांवड़िए को दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक कार ने मामूली टक्कर मार दी। जिसके चलते कांवड़ में भरा जल गिर गया, इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने हॉकी स्टिक और लाठियों से कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले कांवड़ियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
Supreme Court today directed the police to act against those 'kawariyas' who indulge in vandalism & take law in their hands. pic.twitter.com/dTN9QsZIi9
— ANI (@ANI) August 10, 2018
The Delhi Police arrested a person in connection with the vandalisation of a vehicle by a group of 'Kanwariyas' in Moti Nagar recently
— ANI Digital (@ani_digital) August 9, 2018
Read @ANI | https://t.co/hR9kH6kSGr pic.twitter.com/GVjYGeRk5q
लड़की चला रही थी कार
कांवड़िए से टकराई कार को एक लड़की चला रही थी, उसके साथ एक लड़का भी कार में मौजूद था। घटना के बाद दोनों कार को मौके पर छोड़कर भाग गए। देखते ही देखते वहां दर्जनों कांवड़िए इकठ्ठा हो गए और कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कांवड़िये यहीं नहीं रुके और उन्होने कार में तोड़फोड़ करते हुए कार को बीच रोड पर पलटा भी दिया।
पुलिस बनी रही मूक दर्शक
हैरानी की बात यह है कि इस पूरी घटना के दौरान कांवड़िये बीच सड़क पर उत्पात मचाते रहे और पुलिस मूक दर्शक बनी रही। वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कांवड़िये कार के साथ तोड़फोड़ कर रहे हैं और पुलिस मौके पर मौजूद होने के बावजूद सिर्फ मूक दर्शक की तरह तमाशा देख रही है। मामले में किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नही कराई। वहीं पूरे तामाशे के चलते यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई।
मेरठ मे पुलिस की पुष्प वर्षा
राजधानी दिल्ली में जहां कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया वहीं यूपी के मेरठ में कांवड़ यात्रा में शामिल लाखों कांवड़िये जब शहर पहुंचे तो मेरठ ज़ोन के एडीजी प्रशान्त कुमार ने हवाई दौरा करते हुए यात्रा पर पुष्प वर्षा की। इसका वीडियो एडीजी मेरठ ज़ोन के ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया गया, जिसे बाद में हटा दिया गया। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार यूपी रेप के मामलों में दूसरे स्थान पर है। अपराधों और अपराधियों की यहां कोई कमी नही है। इन सबके बीच यूपी पुलिस का कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने के लिए सरकारी मशीनरी और पैसों का फिजूल इस्तेमाल करना पुलिस और आला अधिकारियों की गंभीरता को दर्शाता है।
@Uppolice @CMOfficeUP @dgpup @pk1ips1990 @brajeshlive #UPPOLICE कांवड़ मार्ग पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़नें के उपरांत प्रशान्त कुमार, ADG Meerut Zone द्वारा हवाई सर्वेक्षण। pic.twitter.com/XhJSZuZBYv
— ADG ZONE MEERUT (@adgzonemeerut) August 7, 2018
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 503 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (26 मई 2022, गुरुवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 503 अंक यानी कि 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 54,252 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 144.35 अंक यानी कि 0.90 फीसदी की उछाल के साथ 16170.15 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 755.40 अंकों की बढ़त के साथ 35094.90 पर समाप्ती दी। इंडिया विक्स 10.72% नीचे हो 22.57 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में 37 शेयर हरे रहे जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। क्षेत्र विशेष में आईटी, मेटल तथा बैंक सूचकांकों में 1 से 3 प्रतिशत की वृद्धि रही जबकि आयल एवं पावर सेक्टर में बिक्री देखी गयी। निफ्टी के शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, अपोलो हॉस्पिटल तथा एसबीआई में सर्वाधिक बढ़त रही तथा यूपीएल, डिविज लैब, अडानी पोर्ट तथा सिप्ला में सबसे अधिक गिरावट रही।
निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो आनेवाले सत्रों में तेजी के ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने पिछली होरिजेंटल लाइन पर सपोर्ट ले ऊपर का रुख दिखाया है एवं 16410 का स्तर पार करने के बाद नयी खरीदारी दिख सकती है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर क्लोजिंग दी है जो एक उछाल का संकेत दे रही है।
मोमेंटम इंडिकेटर एमएडीसी एवं स्टॉकिस्टिक पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं तथा दैनिक चार्ट पर ओवेरसोल्ड क्षेत्र से वापसी दिखाई है जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 15900 है तथा 16300 लघु अवधि का अवरोध है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34400 तथा सपोर्ट 35500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 315 अंक की बढ़त के साथ 54,065 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 91 अंक की तेजी के साथ 16,117 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्रेटर नोएडा: कांवड़ियों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, एक दर्जन लोग घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली-मुंबई प्रस्तावित हरित राजमार्ग का भूमि अधिग्रहण दिसंबर तक होगा पूरा : गडकरी
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में कूड़ा : सुप्रीम कोर्ट की LG को फटकार, कहा- क्यों न कूड़ा राजनिवास के बाहर फेंका जाए?
दैनिक भास्कर हिंदी: उम्रकैद की सजा पाए आरोपी को हाईकोर्ट ने हज यात्रा पर जाने की अनुमति दी
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी गैंग का सुराग तलाश करने आई दिल्ली GRP बैरंग लौटी