- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Kejriwal targeted Pak minister for comment on Delhi election
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली चुनाव पर टिप्पणी को लेकर केजरीवाल ने पाक मंत्री पर साधा निशाना

हाईलाइट
- दिल्ली चुनाव पर टिप्पणी को लेकर केजरीवाल ने पाक मंत्री पर साधा निशाना
नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आठ फरवरी को होने वाला दिल्ली विधानसभा का चुनाव देश का आंतरिक मामला है और इसको लेकर आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का कोई हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तान के संघीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी के एक ट्वीट के जवाब में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी उनके भी प्रधानमंत्री हैं।
केजरीवाल ने लिखा, नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं। मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों (पाकिस्तान) का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।
हुसैन ने कहा था कि भारत के लोगों को चाहिए कि वे मोदी के पागलपन को जरूर हराएं।
उन्होंने कहा, एक और राज्य विधानसभा चुनाव (आठ फरवरी को दिल्ली) हारने के डर से वह (प्रधानमंत्री मोदी) खतरे वाले क्षेत्रों को लेकर हास्यास्पद दावे करते हैं। कश्मीर, नागरिकता कानूनों और असफल अर्थव्यवस्था को लेकर आंतरिक व बाहरी प्रतिक्रिया के बाद श्री मोदी ने संतुलन खो दिया है।
दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी के बजाए अमित शाह बने दिल्ली चुनाव का चेहरा!
दैनिक भास्कर हिंदी: जामिया शूटर को किसने दिए पैसे? : राहुल गांधी
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: PAK मंत्री का PM मोदी के खिलाफ ट्वीट, केजरीवाल ने लगाई क्लास, कहा- दखल बर्दाश्त नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: खिलाफत आंदोलन का केंद्र बन गया है शाहीन बाग : गिरिराज
दैनिक भास्कर हिंदी: केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों से कहा, 8 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाएं