घोटाले में केरल के मुख्यमंत्री की बेटी शामिल : भाजपा
- घोटाले में केरल के मुख्यमंत्री की बेटी शामिल : भाजपा
तिरुवनंतपुरम, 14 सितंबर (आईएएनएस)। जीवन मिशन आयोग घोटाले में केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन सरकार की भूमिका सामने आने के बाद राज्य भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने सोमवार को एक कदम आगे बढ़कर आरोप लगाया कि विजयन की बेटी भी घोटाले में शामिल है।
सुरेंद्रन ने कहा, जीवन मिशन आयोग घोटाले की जांच जल्द ही विजयन की बेटी वीना तक पहुंच जाएगी। यह जानकारी मुझे अब मिली है।
उन्होंने कहा कि विजयन को अपने पद से तुरंत इस्तीफा देकर जांच का सामना करना चाहिए।
वह केरल के भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ही थे, जिन्होंने सबसे पहले राज्य के उद्योग मंत्री ईपी जयराजन के बेटे के शामिल होने की जानकारी दी थी, जिन पर सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश के एक प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलाने के लिए अच्छा-खासा कमीशन लेने का आरोप है।
वीएवी/एसजीके
Created On :   14 Sept 2020 7:31 PM IST