डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। बाढ़ की तबाही झेल रहे केरल के हालात अब सुधरते नजर आ रहे हैं। पिछले दो दिन से कम बारिश होने की वजह से रविवार को केरल के सभी 14 जिलों में रेड अलर्ट खत्म कर दिया गया है। बारिश में कमी से राहत-बचाव कार्य में भी तेजी आई है। वहीं मौसम विभाग ने केरल के कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
![केरल बाढ़: हालात सुधरे, रेड अलर्ट खत्म, बचाव कार्य में आई तेजी केरल बाढ़: हालात सुधरे, रेड अलर्ट खत्म, बचाव कार्य में आई तेजी]()
1/6बारिश में कमी से बचाव कार्य में तेजी
9 अगस्त के बाद यह पहला मौका है, जब इन जिलों से रेड अलर्ट हटाया गया है। बारिश में कमी, केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से राहत कार्य में तेजी आने से हालात सुधर रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार एर्नाकुलम, पथनमथिट्टा और अलप्पुझा जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
![केरल बाढ़: हालात सुधरे, रेड अलर्ट खत्म, बचाव कार्य में आई तेजी केरल बाढ़: हालात सुधरे, रेड अलर्ट खत्म, बचाव कार्य में आई तेजी]()
2/6बाढ़ में 357 लोगों की हो चुकी है मौत
गौरतलब है केरल में बाढ़ की तबाही से अब तक करीब 357 लोगों की मौत हो चुकी है। 6 लाख 61 हजार 887 लोग 3 हजार 466 रिलीफ कैंपों में रह रहे हैं। शनिवार को एर्नाकुलम, त्रिसूर, इडुक्की, पथनमथिट्टा और चेनगन्नूर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। इन इलाकों में 22 लोगों की मौत हो गई।
![केरल बाढ़: हालात सुधरे, रेड अलर्ट खत्म, बचाव कार्य में आई तेजी केरल बाढ़: हालात सुधरे, रेड अलर्ट खत्म, बचाव कार्य में आई तेजी]()
3/6बचाव कार्य में जी-जान से जुटी सेना
राज्य के अलुवा, चालकुडी, चेनगन्नूर, अलप्पुझा और पथनमथिट्टा में बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। NDRF, आर्मी, नेवी और कोस्ट गार्ड बचाव- राहत कार्य में जुटे हुए हैं। केरल में NDRF की कुल 169 टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अब तक चार लाख लोगों को बचाया जा चुका है। NDRF के अलावा एयरफोर्स के 22 हेलिकॉप्टर, नेवी की 40 नाव, कोस्ट गार्ड की 35 नाव, बीएसएफ की 4 कंपनियों के अलावा केरल पुलिस, स्थानीय युवा और मछुआरे तक लोगों को बचाने में जुटे हैं।
![केरल बाढ़: हालात सुधरे, रेड अलर्ट खत्म, बचाव कार्य में आई तेजी केरल बाढ़: हालात सुधरे, रेड अलर्ट खत्म, बचाव कार्य में आई तेजी]()
4/6पीएम आपदा राहत कोष से पीड़ितों की मदद
शनिवार को पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वे करने के बाद 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की राहत राशि का भी ऐलान किया है। यह राशि प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से दी जाएगी।
![केरल बाढ़: हालात सुधरे, रेड अलर्ट खत्म, बचाव कार्य में आई तेजी केरल बाढ़: हालात सुधरे, रेड अलर्ट खत्म, बचाव कार्य में आई तेजी]()
5/6हेलीकॉप्टर से भेजे जा रहे खाने-पीने के सामान
NCMC के मुताबिक केरल सरकार के अनुरोध पर 6900 लाइफ जैकेट्स, 3000 जीवन रक्षक पेटी, 167 टावर लाइट्स, 2100 रेनकोट्स, 1300 गमबूट्स और 153 चेन आरी उपलब्ध कराए गए हैं। कैबिनेट सचिव ने वायुसाने, नेवी और ONGC की तरफ से पांच और हेलिकॉप्टरों को भेजने के निर्देश दिए हैं। अब तक विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों की ओर से तीन लाख खाने के पैकेट्स, लाखों लीटर दूध, 14 लाख लीटर पीने का पानी, पानी साफ करने की 150 किट उपलब्ध कराए गए हैं।
![केरल बाढ़: हालात सुधरे, रेड अलर्ट खत्म, बचाव कार्य में आई तेजी केरल बाढ़: हालात सुधरे, रेड अलर्ट खत्म, बचाव कार्य में आई तेजी]()
6/6नौसेना हवाई पट्टी पर भी उतरेंगे प्लेन
कोच्चि नौसेना हवाई पट्टी को सोमवार से वाणिज्यिक उड़ानों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सभी मोबाइल ऑपरेटरों ने केरल में फ्री SMS और डेटा सेवाओं की पेशकश की है। वहीं बाढ़ पीड़ित ऑफलाइन रहने के दौरान भी अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट की मदद से अपनी लोकेशन का प्लस कोड जेनरेट कर उसे शेयर कर सकते हैं, जिससे राहत दल को उन तक पहुंचना आसान हो सके। यूजर्स अपने प्लस कोड्स को वॉयस कॉल या SMS के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।
स्वयंसेवक कर रहे पीड़ितों की मदद
स्वयंसेवकों की एक टीम 'अंबोदु कोची' ने केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री इकट्ठा करने के लिए कलेक्शन सेंटर बनाए हैं। टीम ने पीड़ितों की मदद करने के लिए कॉल सेंटर भी स्थापित किए हैं। करीब 40 लोग मोबाइल और लैपटॉप पर फोन कॉल रिसीव करने और पीड़ितों से संपर्क करने में जुटे हैं।
मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
केरल सरकार ने बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। डीसी कोडागू के लिए +91-9482628409, सीईओ जेडपी कोडागू के लिए +91-9480869000. हेलीकॉप्टर हेल्पलाइन- +918281292702, चंद्रू- +919663725200, धनजय- +91 9449731238, महेश- +91 9480731020, आर्मी- +919446568222.